नवदेवी को अपने जीवन में आत्मसात करें बालिकाएं - प्रियंका दुबे
हरदा । नवरात्रि उत्सव में दुर्गावाहिनी विभाग संयोजिका दुर्गा प्रियंका दुबे के द्वारा अलग अलग स्थानो पर शस्त्र व शास्त्रों के जीवन और समाज के लिए उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। इसी श्रंखला में छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में बेटियों को जीवन में शिक्षा व शोर्य के सामन्जस्य व अनुशासित जीवन की प्रेरणा दी गई साथ ही साथ समाजसेवीका प्रियंका दुबे ने बालिकाओं को स्व शक्ति आकलन व स्व प्रेरणा से प्रेरित विरागंनाओ के जीवन परिचय से भी अवगत करवाया ।
देवी के विभिन्न स्वरूप जिस तरह महिला जीवन के समानांतर होते है ठीक वैसे ही बस भी अपना जीवन व्यतीत करें । दुबे ने चर्चा में बताया कि छात्राओं को स्कूली शिक्षा मे आत्मनिर्भर बनाने के गुर सिखाए जाने चाहिए ः
*हरदा से मुईन अख्तर खान*