पारिवारिक रिश्तों को और प्रगाढ़ करने एवं आनंद की अनुभूति के लिए पति पत्नी के बेहतर रिश्तों पर आधारित मोटिवेशनल म्यूज़िकल कार्यक्रम- "हमें तुमसे प्यार कितना"
बुरहानपुर- जिले में पहली बार पति पत्नी के सम्बन्धों को प्रगाढ़ करने एवं स्नेह की डोर को और मजबूत करने के उद्देश्य से पारिवारिक सोशल वैलफेयर पति पत्नी के बेहतर रिश्तों पर आधारित यह मोटिवेशनल म्यूज़िकल कार्यक्रम "हमें तुमसे प्यार कितना" शीर्षक से तथागत फाउन्डेशन तथा पब्लिक लुक समाचार पत्र के द्वारा 19 अक्टूबर शनिवार को शाम 6 बजे से परमानंद गोविन्दजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है । जिसमें पति-पत्नी शामिल होकर आनंदमयी जीवन जीने की विधा से परिचित होंगे । उक्त कार्यक्रम में प्रवेश बिलकुल निःशुल्क है। दैनिक जिंदगी की भाग दौड़ में हम अपनी नैतिक जिम्मेदारियों को भूलते जा रहे हैं आवश्यकता से अधिक धन कमाने के लालच में परिवार को समय न देकर और अपने जीवन का मूल्य न समझते हुए भी खतरों से खेलते हुए हम परिवार के लिए भौतिक सुख सुविधाओं की आपूर्ति करते रहते हैं परंतु परिवार के लिए अपना अमूल्य समय और आनंद नहीं दे पाते जो परिवार के सदस्यों को आपसे अपेक्षित है । जैसे- माता पिता के लिए आप आज भी वह लाडले बच्चे है जो बचपन में शरारत करके उनका दिल जीता करते थे वह शरारत आज भी माता -पिता याद करते है । वह भाई बहन जो बचपन में आपस में लडकर फिर एक हो जाते थे आज उनमें बहुत दुरिया आ गई है । वह बच्चे जो कभी आपकी गोद में खेला करते थे वह बडे हो गये और आपके उसी स्नेह को तरसते हैं। वह पत्नी जो जीवन भर आपका साथ देने के लिए अपने पूरे परिवार को छोड़कर आपके पास हमेशा के लिए आ गई है और आपके स्नेह और समय का इन्तजार करती है । आप अपने परिवार को भौतिक सुख -सुविधाएं तो सर्वाधिक दे रहे हैं परंतु अपना अमूल्य समय और स्नेह के दो पल नहीं दे पा रहे हैं। कभी-कभी छोटी-छोटी बातों पर पति- पति में बहस हो जाती है और उनकी रिश्तों में दरार पड़ लगती है जिसे दूरियां बढ़ जाती है। पति पत्नी में छोटे- छोटे विवाद तलाक का कारण बन जाते हैं और सात जन्मों तक चलने वाले रिश्ते सात दिनों में टूट जाते हैं । कार्यक्रम के आयोजक आनंदक महेश मावले ने बताया कि भोपाल के मोटीवेशनल श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव एवं श्रीमती दीपा श्रीवास्तव इस कार्यक्रम में आ रहे हैं जिन्होंने देश भर में कई कार्यक्रम करके सैकडों परिवार में पति पत्नी के रिश्तों को टूटने से बचाकर उनके जीवन को संवारा है । और प्रतिदिन आज भी कई परिवार उनसे परिवार में खुशहाली के लिए उनसे सलाह लेते हैं । "हमें तुमसे प्यार कितना" इस कार्यक्रम में आप कभी खुद से मिलेंगे, कभी आप हसेंगें तो कभी अनायास ही आपकी आंखें गीली हो जाएगी। बिना एक- दूसरे से कुछ कहे, आप वह सब कह देंगे जो कई बरसों से अपने जीवन साथी को कहना चाहते हैं। आपके जीवन इस कहानी को हम बड़े ही खूबसूरत और अनूठे अंदाज में अपने इस कार्यक्रम में कुछ इस तरह प्रस्तुत कर रहे है कि हर बात आपके दिल को छू जाएगी। जब आप कार्यक्रम से जाएंगे तो आपके साथ हमारे अंदाज की मस्ती, जीवन जीने का एक खास ढंग, गायकों की उम्दा गायकी से भरी एक अविस्मरणीय, मनोरंजक, संगीतमयी शाम आपके साथ घर तक जाएगी । इसलिए अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में आकर लाभ जरूर उठायें ।