पब्लिक लुक न्यूज़ बिग ब्रेकिंग बोदरली ग्राम की बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में हुई डकैती
बुरहानपुर- सूत्रों के अनुसार जानकारी प्राप्त हुई कि शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैंक आफ इंडिया की शाखा बोदरली (पीपल गांव रैयत) में शाम के समय अज्ञात लोगों द्वारा डकैती की गई डकैती समय कुछ लोग ग्राहक बनकर बैंक में घुसे तथा मैनेजर को हथियारों के साथ धमकाया तथा 15 से 20 लाख रुपए (अभी अपुष्ट जानकारी प्राप्त हुई) लेकर शटर बंद करके भाग गए। बैंक कर्मी की आवाजें सुनकर गांव के लोगों ने बैंक का शटर खोला तब जानकारी हुई कि बैंक में डकैती हो गई ।यहां शाम 4 बजे बैंक के भीतर 4 हथियार बंद युवक पहुंचे। और उन्होंने सीधे बैंक मैंनेजर पाटीदार को चाकू की नौक पर लिया। ताबडतोड शटर बंद कर केष काउंटर पर गए और रूपयों को बैग में भरा। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए।