बुधवार, 2 अक्टूबर 2019

परिवार में बेटीया किस्मत वालो को मिलती है : श्री कृष्ण प्रिया 

परिवार में बेटीया किस्मत वालो को मिलती है : श्री कृष्ण प्रिया 



हरदा । शहर में शारदीय नवरात्रि पर्व पर साई मंदिर के पास श्री मद भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर कथा वाचक श्री कृष्ण प्रिया जी महाराज ने राजा परिक्षित का भागवत ज्ञान का अपने कंठ से कथा के माध्यम से सुनाया वही कथा पंडाल में द्वितीय दिवस पर क्षेत्र के विधायक कमल पटेल व भाजपा जिला अध्यक्ष अमरसिंह मीणा ने भी श्रीमद भागवत व्यास गादी पर विराजित श्री कृष्ण प्रिया  से आशीर्वाद प्राप्त किया वही जिसमे आयोजक समिति से जुड़े विजय जेवल्या ने बताया कि द्वितीय दिवस पर पंडाल श्रद्धालुओ से पटा रहा है जिसमे एकाग्रचित होकर श्रवण किया जिसमें वर्तमान समाज मे बेटियों पर हो रहे कटाछ और अवतरण पर समाज की सोच को बदलने पर जोर दिया जिसमें कहा कि बेटियां पिछले जन्म के कर्म और दैवीय शक्ति परिकाष्ठा होती है जिसमे वैभव समृद्वि और कुल के प्रकाट्य में सहायक होती है बेटीया खुशियों और संवदेना के बीच जीवन का भागवत अंश है जिसके बिना जीवन निरंक है पर आज के युग मे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में समाज जागरूक तो हुआ है पर नित्य जीवन मे बेटी के स्वरूप को सम्मान देना ही श्री मद भागवत है।



हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...