मंगलवार, 15 अक्तूबर 2019

फिर बड़ी मछली लोकायुक्त के जाल में फँसी, काली कमाई में क्या - क्या मिला देखे 


*((राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242)*


भ्रष्ट आबकारी इंदौर एसी आलोक खरे के 7 ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस का छापा


नगदी, सोना, चाँदी, जमीन, प्लाट की बारिश, संतरे के बाग़ान 


आलोक खरे और खरे की पत्नी मिनाक्षी के लॉकर और बैंक खाते सीज किए है, उगलेंगे काली कमाई, फिलहाल इंदौर का फ्लैट भी सील है 


विभाग दे चुका है दिखावे की सजा


इंदौर ।(धर्मयुद्ध और सनसनी) कई अवसरों पर जाँच एजेंसियों पर आरोप लगते रहे है कि वो बड़ी मछलियों पर कार्यवाही नही करती है । मध्यप्रदेश की लोकायुक्त पुलिस ने आबकारी डीईओ पराक्रम सिंह चंद्रावत, चंद्रावत की पत्नी विभावरी के बाद आबकारी एसी आलोक कुमार खरे और उनकी पत्नी मिनाक्षी के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 13(1)बी, 13(2), 12, 120 में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर छापे की कार्यवाही की है । चंद्रावत राजनीतिक परिवार से जुड़े अधिकारी है, इनके परिवार के सगे रिश्तेदार मंत्री भी रहे । आलोक खरे भी बड़ी पहुँच रखते है । बड़े राजनीतिक संपर्कों के कारण ही खरे लगातार मलाईदार जिलों में पदस्थ रहे । धार पदस्थापना के दौरान भाजपा के क़द्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा, इनकी विधायक पत्नी नीना वर्मा ने आलोक खरे की कई शिकायतें की पर विभाग ने ठोस कार्यवाही नही की । अब शिकायत के बाद दिनांक 15/10/2019 को लोकायुक्त नरेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर भोपाल लोकायुक्त पुलिस की दबंग महिला एसपी इमरीन शाह के मार्गदर्शन में आलोक कुमार खरे के भोपाल, ग्वालियर, रायसेन, छतरपुर सहित सात ठिकानों पर लोकायुक्त एसपी इंदौर सराफ, डीएसपी भोपाल नवीन अवस्थी, एसआई मुकेश तिवारी की टीम ने एक साथ छापे की कार्यवाही करते हुए आय से अधिक सम्पत्ति जप्त की । इंदौर के सनशाईन बिल्डिंग के फ्लैट में ताला लगा होने के कारण फ्लैट को सील कर दिया गया है । यहाँ कल कार्यवाही की जाएगी । पत्नी खेती से मोटी आय बता रही है दूसरी तरफ देश के किसान प्राकृतिक आपदा से बार-बार हो रहे नुक़सान से परेशान हो कर भारी आर्थिक हानि झेल रहे है । खरे की पत्नी अपना अलग से आयकर जमा करती है, उन्होंने फल का व्यवसाय बता रखा है । खरे की पत्नी संतरे की खेती करती  है । जिस फ्लैट को इंदौर में सील किया गया है उसके बाहर तो खरे की नेम प्लटे लगी है पर अपार्टमेंट की सूची में फ्लैट किसी जाजू के नाम दर्ज है ।


भोपाल में ये मिला -


होशंगाबाद रोड़ स्थित 45 गोल्डन सिटी बंगले से 10 लाख नगद, 52 लाख का सोना, 3 लाख की चाँदी, दिनेश कुंज में प्लाट, रामेश्वरम और बागमुग़लिया में प्लाट दोनो प्लाट खरे की पत्नी मिनाक्षी के नाम है, 44 गोल्डन सिटी का प्लाट पिता लालजी खरे के नाम, कार होंडा ब्रीओ, दो स्कोडा कार, एक इनिवा कार। 75 लाख की एफडी जो आईसीआईसीआई बैंक की है ।


इंदौर में ये मिला -


सी - 21 मॉल में दुकान जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए । आफिस की साज-सज्जा 02 लाख 70 हजार की। आईडीए स्कीम 78 पार्ट-2 में 180 स्क्वेयर मीटर का प्लाट नंबर 71 अभी इंदौर का सनशाईन बिल्डिंग स्थित फ्लैट सील है जिसकी गणना और यहाँ मिलने वाली सम्पत्ति की बाक़ी है । आलोक खरे और खरे की पत्नी मिनाक्षी के लॉकर और बैंक खाते सीज किए है ।


रायसेन में ये मिला -


70 एकड़ में बने दो आलीशान फ़ार्म हाऊस जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ 40 और 58 लाख आँकी गई है । फ़ार्म हाऊस से 05 लाख नगद मिले । इसके  एग्रीकल्चर व फ़िल्टर प्लांट, सोलर प्लांट आदि मिले ।


ग्वालियर में ये फाईल्स और खरे के सीए से बेलेंस सीट जप्त की है , जिसका आंकलन किया जाएगा ।


छतरपुर में ये मिला -


06 लाख नगद, 12 62 लाकर में 15 02 4000 स्क्वेयर फ़ीट का सताई रोड़ पर, 14 लाख की घर में विलासिता सामग्री ।


खरे नविभाग में प्रस्तुत सम्पत्ति पत्रक में ये सम्पत्ति दिखा रखी है -


रायसेन में 8.4 हेक्टेयर कृषि भूमि जो खरे और उनकी पुत्री सुकन्या के नाम , निपानिया इंदौर में 1,500 वर्ग फ़ीट का प्लाट जो खरे के स्वयं के नाम है । भोपाल के  ग्राम तारा सेवनिया में 17.42 एकड़ भूमि 3 लाख में बेचना भी दिखा रखी है। 100 बाय 40, 60 बाय 40, 40 बाय 80 के प्लाट और 297.40 वर्ग मीटर, 395.25 वर्ग मीटर, 3.64 हेक्टेयर भूमि, 21 एकड़ भूमि, 1500 स्क्वेयर फ़ीट का इंदौर निपानिया में प्लाट , 167.28 बागमुग़ालिया में प्लाट, 2.3 हेक्टेयर भूमि, गृह निर्माण संस्था के तीन प्लाट , किराय से व अन्य आय  तीन लाख रुपए बता रखी है । उपरोक्त भूमि और प्लाट छतरपुर, मोराहा, टीकमगढ़, भोपाल, रायसेन और इंदौर में है ।


पहले भी हो चुकी है लोकायुक्त जाँच -


लोकायुक्त छापे के पूर्व में भी पत्रकार-आरटीआई कार्यकर्ता आर.के.गुप्ता की शिकायत पर लोकायुक्त मुख्यालय ने जाँच की थी, जिसमें खरे के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की गई थी ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...