फूलमाला समिति के बेकसूर लोगों को छनेरा पुलिस ने बुरी तरह पीटा ...
घटना से नाराज समिति के सैकड़ो सदस्य मामला दर्ज करवाने छीपावड़ थाना पहुंचे
खिरकिया| नवरात्रि के दौरान दुर्गा पंडाल में विराजित प्रतिमा पर पुष्पों की मालाओं का निशुल्क वितरण करने वाले युवाओं को करीबी थाना क्षेत्र (धनेरा थाना) कि पुलिस द्वारा जमकर पीटा गया जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई जब यह बात माला समिति के अन्य सदस्यों को पता चली तो वे लोग बड़ी संख्या में छीपाबड़ थाना पहुंचे और मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए
घटना की जानकारी कांग्रेस नेता दुर्गादास पाटिल को लगी तो वे अपने साथियों के साथ तत्काल थाने गए और दोषियों पर मामला दर्ज करवाया इस कार्रवाई के दौरान थाना प्रांगण में बड़ी संख्या में समिति एवं पंडालों के लोगों सहित कांग्रेसी एवं भाजपा नेताओं की जमा हो गई जिन युवाओं के साथ मारपीट की घटना हुई उन्होंने बताया कि पहले पुलिस ने उन्हें सेडयापानी के पास रोका और पूछताछ की जब हमारे द्वारा बताया गया कि हम दुर्गा प्रतिमाओं पर माला चढ़ाने के लिए फूल चुनने आए हैं और इस कार्य के लिए हमे छीपाबड़ थाने से परिचय पत्र जारी किए गए हैं हमारे द्वारा परिचय पत्र भी दिखाए गए और बताया गया कि हम लोग क्षेत्र से फूल चुनकर देवी पंडाल में विराजित प्रतिमाओं के लिए मालाओं का निशुल्क वितरण करते हैं जिसके बाद नाराज होकर पुलिसकर्मियों ने उनके आईडी कार्ड फाड़ दिये और गालियां देते हुए उनके साथ बुरी तरह मारपीट की जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं कुछ समय बाद एसडीओपी राजेश सूल्या भी छिपावड़ थाना पहुँचे उन्होंने घायल युवाओं का मेडिकल कराने के आदेश दिए और दोषियों पर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया तब जाकर (छनेरा) पुलिस द्वारा की गई इस मारपीट से नाराज लोग वापस लौटे ।
खिरकिया से नीरज भदौरिया (छोटू ठाकुर )की रिपोर्ट