शनिवार, 5 अक्तूबर 2019

फूलों की होली और 56 भोग का प्रसाद से झूमा पंडाल !

फूलों की होली और 56 भोग का प्रसाद से झूमा पंडाल



हरदा । शारदीय नवरात्रि पर्व में श्री श्रद्धा सबुरी नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा श्री मद भागवत कथा के पंचम दिवस पर कथावाचक श्री कृष्ण प्रिया जी महाराज ने अपने मुखार बिंद से कथा का वाचन किया जिसमें जिसमे समाज मे बेटियों का जन्म  वैभव समृद्धि का प्रतीक है पर समाज ने दहेज जैसे स्वार्थ से उसकी महिमा को खण्डित करने का काम किया जिसको प्रभु तक ने दैवीय शक्ति की आराधना से सुसज्जित माना है वही जन्म से किशोर अवस्था तक कि यात्रा के बाद विवाह में दहेज का डंक प्रभु की संरचना को ठेस पहुचाता है कथा के व्रतांत और सामाजिक संदेश के साथ आज कृष्ण राधा की संजीव झांकी का उत्साह उमंग के साथ मथुरा की फूलों की होली से सारा पंडाल सुशोबित हुआ और भक्त भजनों पर झूमे इसी के साथ श्रद्धालुओ ने अपने अपने घर से गिरिराज जी का पूजन करते हुए 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया फिर सायंकाल आरती के साथ कथा का पंचम दिवस पूर्ण हुआ।उपरोक्त जानकारी विजय जेवल्या ने जारी प्रेस वार्ता के माध्यम से बताई ।



हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...