प्लास्टिक से नुकसान को देखते हुए जन्मदिवस के अवसर पर को कपड़े की थैलिया भेंट कर अनोखी पहल का आगाज किया
शाहपुर ( मनीष महाजन ) - नगर शाहपुर के पर्यावरण प्रेमी शिक्षक विजय गावँडे ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर स्नेहीजनों को कपड़े की थैलिया भेंट करके कपड़े की थैली का उपयोग करने का संकल्प दिलाया । इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष युवराज महाजन,नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामभाऊ लांडे,स्वच्छ भारत अभियान के एम्बैसडर लॉयन मनीष महाजन,ईश्वर वरखेडे,प्रमोद आमोदे,कैलाश असेरकर,सुनिल येवले, योगेश चोपड़े दिनेश वानखेडे ,शेख मन्नू,विठल किरोचे, गोपाल अवटाल,राजेन्द गावँडे सहीत गणमान्य नागरिक उपस्तिथ थे ।