पूर्व मंत्री अर्चना दीदी ने खेतों में जाकर प्राकृतिक आपदा से फसलों को हुए नुकसान का लिया जायजा
बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले में आई प्राकृतिक आपदा, तेज हवा, आंधी, तूफान और बारिश से विभिन्न ग्रामों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने तुरंत बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के खेतों में जाकर फसलों को हुए नुकसानी का जायजा लिया और किसानों से मुलाकात की। लगातार बारिष से जहां चार पहिया वाहन नहीं जा सके उन खेतों में मोटरसाइकल पर बैठकर श्रीमती चिटनिस ने किसानों के बीच पहुंचकर खेतों में फसलों को हुए नुकसानी का जायजा लिया। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने ग्राम खामनी, शाहपुर सहित अन्य ग्रामों का दौरा किया तथा किसानों के खेतों में जाकर फसलों को हुई क्षति को देखा और किसानों को हर संभव मदद दिलाने का आष्वासन दिया।
फसलों को हुए नुकसान का अवलोकन एवं किसानों से चर्चा के पष्चात पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि तेज आंधी, तूफान और बारिष से क्षेत्र के खेतों में लगी केला, कपास, मक्का और ज्वार सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। श्रीमती चिटनिस ने बुरहानपुर कलेक्टर तथा संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर प्रषासनिक अमले को जल्द से जल्द किसानों के खेतों में जाकर किसानों से मुलाकात करने तथा प्राकृतिक आपदा, हवा-आंधी, तूफान एवं बारिष से हुए नुकसान का आंकलन करने की बात कही।
इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष किषोर पाटिल, भाजपा जिला महामंत्री मुकेष शाह, विरेन्द्र तिवारी, विनोद चौधरी, सुनिल बंड, किषोर पाटिल, प्रदीप पाटिल, योगेष चौधरी, चंदू आखरे, दिनकर महाजन बंभाड़ा, वैभव महाजन, बाड़ा साहब चौधरी, ईष्वर पाटिल, साहेबराव केषव महाजन, प्रदीप महाजन खामनी, ईष्वर सोनजी चौधरी, अरूण कापसे, मोहन चौधरी, सुरेष लक्ष्मण चौधरी, वैभव चौधरी, दीपक महाजन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों-किसान मौजूद रहे।