मंगलवार, 15 अक्तूबर 2019

पूर्व विधायक दोगने झूठ का पर्दाफाश करने जनता दरबार लगायेंगे

 


भाजपा विधायक पटेल भी कार्यालय में लगायेंगे दरबार


हरदा । नर्मदा जिनिंग लीज मामले में कांग्रेस भाजपा मे खिताबी जंग छिड़ गई है जहां विधायक कमलपटेल ने आज पत्रकार वार्ता के माध्यम से कहा कि यह जनता से जुड़ा मामला है वहां गरीब लोगों के आवास बनाये जाने चाहिए वहीं कांग्रेस ने पलटवार कर कहा कि पटेल जनता को गुमराह कर रहे हैं ।पूर्व विधायक आर के दोगने ने लीज का खुलकर समर्थन कर नपा परिसर मे जनता दरबार लगाने की बात कही है वहीं विधायक कमलपटेल ने भाजपा कार्यालय में जनता दरबार के माध्यम से अपनी बात रखने की बात कही है ।कांग्रेस ने कहा है कि हरदा विधायक कमल पटेल द्वारा फैलाई जा रही झूठी अफवाहो से पर्दा हटाने हेतु कांग्रेस द्वारा 16 अक्टूबर बुधवार को नगर पालिका परिषद हरदा प्रांगण में प्रातः 11ः30 बजे से हरदा पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया जावेगा। जिसमें समस्त शहरवासी सादर आमंत्रित है। लीज के नाम पर जनता को गुमराह किया जा रहा है हरदा विधायक  जनता को लीज की भूमियो के नाम पर कर रहे है जनता को गुमराह हरदा जिले में 3200 सम्मपतियाँ लीज पर है। जिसमें एल.आई.जी. एम.आई.जी. नगर पालिका की सभी दुकाने, कम्पलेक्स एवं अन्य सम्मपतियाँ जिस पर की लोग निवास कर रहे है। जो सभी लीज की भूमियाँ है। जब सरकार द्वारा कोई सम्पती लीज पर दी जाती है तो वह 99 साल के लिए लीज पर दी जाती थी। जिसे उसी स्वामी को 30-30 साल में रीनेवल कराने का अधिकार होता है न की लीज समाप्ती का शायद कमल पटेल को इस बात की जानकारी नही है एवं वह शहर की जिस 6.50 एकड़ जमीन की बात कर रहे है, वह भी 99 साल की लीज पर है उपरोक्त आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक आर के दोगने ने कहा कि पटेल झूठी लोकप्रियता हासिल करने के लिए उक्त भूमि का मुद्दा समय-समय पर अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए एवं लोगो को गुमराह करने के लिए सालों से उठाते आ रहे है।पूर्व विधायक आर.के.दोगने ने कहा कि पिछले 15 साल से म.प्र. में भा.ज.पा. की सरकार है और 20 साल कमल पटेल विधायक रहे और मंत्री भी बने, राजस्व मंत्री रहते हुए उन्होने इस भूमि पर क्यो नही कोई कार्यवाही कराई जबकि आपकी सरकार थी और आप स्वयं राजस्व मंत्री थे एवं नगर पालिका हरदा भी आपकी थी, तब आपने क्यो नही उठाया उक्त जमीन का मुद्दा जबकि उस समय तो सब आपके पास था।  जब भा.ज.पा. की सरकार थी तब हरदा नगर पालिका ने उक्त भूमि को अपने प्रस्ताव में किसी भी काम की नही बताया और अब ऐसी क्या मजबूरी हो गई की आप दिखावे की राजनिति एवं झूठी लोकप्रियता हासिल करने उक्त भूमि का मुद्दा उठा रहे है जबकि आपको पता है कि उक्त भूमि की लीज 99 बर्ष की थी जिसे रिनेवल रेट से स्वामी को पुनः प्राप्त करने का अधिकार है ।
जनता दरबार में मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद हरदा के समस्त कांग्रेसी पार्षदगण मुन्ना पटेल, हबीब समीर, श्रीमति दिपाली गार्गव, श्रीमति अजमा खान व कैलाश पटेल कार्य. जिला अध्यक्ष, प्रकाशचंद वशिष्ठ, लखन सिंह मौर्य, अनिल बसंल, अर्जुन पटेल, राजेश पटेल, महेश पटेल, राधेश्याम सिरोही, सुभाष पटेल, हिरालाल पटेल, अहद खान, गोविन्द व्यास, आदित्य गार्गव, नईम खान, सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहेगे।
 *हरदा से मुईन अख्तर खान*


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...