शुक्रवार, 18 अक्तूबर 2019

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने दी जीवन सीख  

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने दी जीवन सीख


हरदा । भारत को विश्वगुरु बनाने मे सभी वर्गो का योगदान* के तहत स्थानीय जिला जेल मे जेलप्रभारी  रावत  के सानिध्य मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर बीके शोभा बहन (फरिदाबाद)ने  वर्तमान युग मे मनुष्य का जीवन अनेक प्रकार के तनाव चिंताओ से युक्त है मनुष्यों मे बिल्कुल भी सहनशक्ति नहीं रही ।ओर इसी कारण से न चाहते हुए भी व्यक्ति  गलत कदम उठा लेते ।ओर गुनाहगार बन जाते है जिसकी सजा खानी पडती है।ये आप सभी जानते है अब इससें मुक्ति के लिए अपने जीवन मे तीन फेक्ट्री डालनी है,पहली आइस फेक्ट्री दिमाग मे (शान्ति के लिए)।दुसरी मुँह मे शुगर फैक्ट्री (मीठी बोल के लिए) तीसरी फैक्ट्री दिल में लव फैक्ट्री (सबके प्रति प्यार)  जब हम तीनों फैक्ट्री  अपने जीवन में धारण कर लेंगे तो जीवन में इन समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है फिर बहन जी ने  सहज राजयोग की विधि के द्वारा सभी कैदी भाईयों को सहज राजयोग का अभ्यास कराया बीके भव्यता  बहन जी ने सभी को यहां से छूटने के बाद परिवार सहित स्थानीय सेवा केंद्र पर सात दिवसीय राजयोग कोर्स करने का निमंत्रण दिया और  बताई गई बातों को धारण करने का वादा करवाया।  



कार्यक्रम के अंत में जेलर रावत  ने ब्रम्हाकुमारी बहनों का और विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त करते हुए सभी कैदियों से  इन बातों को धारण करने की समझाइश दी साथ ही सबसे सहज राजयोग  कोर्स करने के लिए सहमति लेकर बहनों को कोर्स करवाने के लिए निवेदन किया बहनों ने भी निवेदन स्वीकार कर शीघ्र ही कोर्स कराने का आश्वासन दिया ।
 *हरदा से मुईन अख्तर खान*


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...