गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019

पुलिस की बड़ी सफलता के बाद आबकारी ने शुरू किया शराब पकड़ो अभियान 


खण्डवा , संजय चौबे । जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह की लीडर शिप में चल रहे अवैद्य शराब पकड़ो अभियान को मिल रही बड़ी सफलता के बाद जिला आबकारी अधिकारी वी एस सोलंकी ने भी विभागीय टीम को मैदान में उतार दिया है । ऑफिस से जिला चला रहे अफसरों व उनके मातहतों की टीम जब फील्ड में पहुची तो सफल होकर ही लौटी । सहायक जिला आबकारी अधिकारी जयसिंह ठाकुर , प्रिया रावत , उप निरीक्षक शेरसिंह मोरे , हेमलता मुवेल की टीम ने पांच ग्रामों में दबिश देकर लगभग 1लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की । इस दौरान आबकारी टीम ने 20 केस दर्ज कर 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया है । आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम माकरला , खिराला, बागमला , छिरवेल और बरुड़ में अवैध शराब बनाए जाने की सूचना पर  सभी गांवों में दबिश दी । पांच गांवों में 20 जगह पर अवैध शराब बनते हुए मिली । मौके से 115 लीटर हाथ भट्टी शराब और 1 हजार 330 किलो महुआ लहान जब्त किया गया । अवैध शराब की कीमत लगभग 1 लाख रुपए आंकी गई है । 20 केस दर्ज कर 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। जिला आबकारी विजय सिंह सोलंकी ने कहा कि जिले में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...