मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019

पुनासा विकासखण्ड के कार्यकम प्रबन्धक अजय पाली की सेवाये समाप्त ! 

पुनासा विकासखण्ड के कार्यकम प्रबन्धक अजय पाली की सेवाये समाप्त ! 



खण्डवा , संजय चौबे । अरसे से पुनासा ब्लाक में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई थी । शासन की कल्याणकारी योजनाएं उनका कल्याण नही कर पा रही थी जिनके लिए वे लागू की जा रही थी । आम जनता और पीड़ितों गंभीर सवालों के बीच बंदरबाट का खेल बदस्तूर चल रहा था मगर कलेक्टर तक पहुच रही पुख्ता शिकायतों ने खेल और ख़िलाड़िया का भंडाफोड़ दिया । समूचे मामले में बैठाई गई जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है वैसे वैसे इसकी आंच खुदको सुरक्षित मान कथित कारगुजारियों को अंजाम देने वालो को झुलसा रही है ।  स्‍वास्‍थ्‍य   विभाग ने बडी कार्यवाही की है । जननी सुरक्षा योजना मे हितग्राहियो के भुगतान मे घोर लापरवाही बरतने तथा वरिष्ठ अधिकारियो के आदेशो की अवहेलना करने के कारण मुख्य चिकित्सा  एवं स्‍वास्‍थ्‍य  अधिकारी खण्डवा ने पुनासा विकासखण्ड  के  कार्यक्रम प्रबन्‍धक अजय पाली की सेवाये समाप्त कर उन्हे पद से पृथक कर दिया  है । समूचा मामला 1885जेएसवाय एवं पीएसवाय के हितग्राहियो के भुगतान को लम्बित रखे जाने का है । वर्ष 2018-2019   एवं     2019-2020 की अवधि मे मूंदी सामुदायिक स्वस्‍थ्‍य केन्‍द्र  एवं  समूचे विकास खण्ड के 1885 जननी एवं प्रसूति योजना के हितग्राहियो की प्रोत्साहन राशि का भुगतान नही किया गया था । हितग्राहियो के व्दारा भुगतान के लिये प्रस्तुत दस्तावेजो को बण्डल बांधकर लापरवाही से पटक दिया गया था । जिला कलेक्टर श्रीमती तन्‍वी सुन्द्रियाल के संज्ञान यह बात आयी तो उन्‍होने 22अगस्तर 2019को सीएचसी मूंदी का ओचक निरीक्षण किया था उन्हो्ने यहां की लापरवाही को स्वयं परखा था तत्कालीन बीएमओ को पद से हटाकर तीन एमपीडब्लु को तत्काल निलम्बित कर दिया था । बाद मे  एक अन्य 
एमपीड्ब्लु  को बाद मे सस्पेन्ड किया गया था इसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर 1885जेएसवाय एवं पीएसवाय के प्रकरणो मे भुगतान का लक्ष्य तय किया गया था मामले की मानिटरिंग एसडीएम पुनासा ममता खेडे को सौपी गई थी ।तीन दिन के अल्टीमेटम के बाद भी बीपीएम अजय पाली  और उनका स्‍टाफ इस कार्य को सम्पन्न नही कर पाया बार बार विभागीय निर्देश दिये गये । जिनका वे पालन नही कर सके ।समय सीमा मे लक्ष्य् अनुसार भुगतान नही किया । वरिष्ठ  अधिकारी के आदेश की अवहेलना को गम्भीरता से लेकर सीएमएचओ खण्ड्वा ने  इसे घोर लापरवाही मानते हुये विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक अजय पाली को तत्काल प्रभाव से पद से हटाकर उनकी सेवाये समाप्त कर दी है यह आदेश 11अक्टूकबर 2019को जारी हुआ है । उक्‍त प्रकरण मे अब तक कुल चार निलम्‍बन हुये वही पाली की सेवाये समाप्‍त की गई है । अन्‍दर से भ्रष्‍टाचार की बडी खबरे निकलकर आ रही है जिनका खुलासा जल्‍द होने वाला है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...