बुधवार, 2 अक्टूबर 2019

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गांधी जयंती पर समस्त कर्मचारी अधिकारियों ने रैली निकाल कर सरकार की नीतियों का विरोध दर्ज किया।


पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गांधी जयंती पर समस्त कर्मचारी अधिकारियों ने रैली निकाल कर सरकार की नीतियों का विरोध दर्ज किया।
     
 बुुुुरहानपुर- पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन अभियान मध्य प्रदेश कोर कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष शालिकराम चौधरी के नेतृत्व में रैली निकालकर महामहिम राष्ट्रपति ,माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम गांधी जयंती के दिन गांधी जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर अहिंसात्मक रूप से रेली निकालकर अनामिका जी कनौजिया  तहसीलदार बुरहानपुर  को ज्ञापन देकर  पुरानी पेंशन बहाली  की मांग की एवं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की नीतियों का विरोध दर्ज कराया। 
रैली में 56 विभाग के कर्मचारी सम्मिलित हुए और सभी ने मांग की कि पुरानी पेंशन बहाल कर ,नई पेंशन का अंत किया जाए।



प्रदर्शन के दौरान नई पेंशन की खामियों को उजागर करते हुए बताया कि 15 माह पहले सेवानिवृत्त हुई अध्यापिका सलमा सुल्ताना का वेतन सेवानिवृत्ति के समय लगभग 40,000 था और वर्तमान में उन्हें हाल ही में पेंशन मिलना प्रारंभ हुई जिसकी राशि है मात्र  1080 रुपए ,क्या कोई सेवा निवृत्त कर्मचारी इतनी राशि में अपने परिवार का भरण पोषण कर सकता है क्या सेवानिवृत्ति के बाद सम्मान की जिंदगी जी सकता है यदि नहीं तो सरकार द्वारा क्या सोच कर याह नीति बनाई गई है सरकार बार-बार कहती आई है कि यह योजना बहुत अच्छी है कैसी अच्छी है वे स्पष्ट करें  ।
संघ द्वारा मांग की गई है कि यदि यह nps की योजना आपको अच्छी लग रही है तो इसे स्वयं के ऊपर( विधायक और सांसद )पर लागू करें और देश के समस्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दें।



केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के विरुद्ध आक्रोश रैली में सभी कर्मचारियों द्वारा प्रण लिया गया कि जब तक सरकार  पुरानी पेंशन लागू नहीं कर देती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा ।
हम आम जनता तक पहुंच कर सरकार के नीतियों की खामियां गिनाएगे और बताएगए  कि सरकार द्वारा कर्मचारियों के साथ किस प्रकार छल किया जाता है।
रैली में मुख्य रूप से  दीपक डोले स्वप्निल महाजन  शालिक चौधरी विजय महाजन मोहम्मद फहीम संतोष निम्भोरे सौदागर माकुंदे शांताराम निंभोरे आसिफ खान स्पीकर बॉक्स मोहम्मद अनीस मोहम्मद अनीस च जयराम निराले प्रिंस भावसार शेख सईद भारतीय मेहता पृथ्वी ठाकुर सविता ठाकरे वर्षा तायडे अलका महाजन अब्दुल रब मनोज मेहता बलिराम चौहान राकेश धारवे अशोक वानखेडे


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...