सोमवार, 21 अक्तूबर 2019

राज्य आनंद संस्थान की अभिनव पहल, "हर घर दिवाली अभियान" के आप भी बन सकते है सहभागी 

राज्य आनंद संस्थान की अभिनव पहल, "हर घर दिवाली अभियान" के आप भी बन सकते है सहभागी 


 दीपावली यह त्यौहार भारतीय समाज में आनंद व समृद्धि का त्योहार माना जाता है जहां हर कोई अपने सामर्थ्य अनुसार घर में नई चीजें लाता है। इसी के साथ यह भी सच्चाई है कि अभी हमारे समाज में अनेक परिवार ऐसे हैं जिनको ही समृद्धि के पर्व पर कुछ भी नया अलग करने की संसाधन नहीं है। राज्य आनंद संस्थान संस्थान अपने कार्यक्रमों में मदद को प्रोत्साहित करता है, जिसमें हम अपनी आवश्यकता से अधिक वस्तुओं को दूसरों के उपयोग करने हेतु देते हैं। इंदौर जिले के आनंदको ने इस दीवाली में मदद की अवधारणा को विस्तार दिया और शहर के संसाधन विहिन बस्तियों में रहने वाले घरों में भी दिवाली अच्छे से बने इसके लिए उन्हें अपने घरों से अधिक सामग्री ले जा कर दी। राज्य आनंद संस्थान इस दिवाली पर इंदौर के पहल को पूरे प्रदेश में फैलाना चाहता है ।इसके लिए राज्य आनंद संस्थान यह दिवाली पर "हर घर दिवाली" अभियान चला रहा है इस अभियान में हम आनंद सहयोगी, क्लब के पदाधिकारी मिलकर अथवा व्यक्तिगत स्तर पर लोगों से संपर्क करें उनसे अपने आसपास में साधन विहीन घरों में दिवाली के अवसर पर कुछ ना कुछ  सहयोग देने का कार्यक्रम बना सकते हैं। जॉय ऑफ गिविंग का बेहतरीन अनुभव प्राप्त करने का समय है। अतः अनुरोध है कि अपने सामर्थ्य के अनुसार समूह में या अकेले समय निकालें और हर घर दिवाली के संकल्प को पूरी करने के लिए अनाज, कपड़े, मिठाइयां इसी तरह की अन्य वस्तुओ से लोगों का सहयोग करें। अपने क्लब या इस अभियान में जो भी आपने किया हो उसका विवरण  राज्य आनंद संस्थान  के व्हाट्सएप नंबर 77239 29667 पर भेजें तो हमें यह जानने में सुविधा होगी कि इस अभियान में कितने घरों को मदद की गई।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...