बुधवार, 23 अक्तूबर 2019

राज्य कर्मचारी संघ ने अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व)को ज्ञापन दिया

राज्य कर्मचारी संघ ने अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व)को ज्ञापन दिया




खिरकिया:- ग्राम पंचायत की मतदाता सूची तैयार करने हेतु नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारी के कार्य से शिक्षकों को मुक्त करने हेतु राज्य कर्मचारी संघ के नेतृत्व में ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी श्री वी.पी.यादव को दिया।
 जिसमें मतदाता सूची तैयार करने हेतु 69 शिक्षकों को प्राधिकृत कर्मचारी नियुक्त किया।जिससे शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ज्ञात रहे कि विकासखण्ड में 10 माध्यमिक शाला एवं 37 प्राथमिक शाला शिक्षक विहीन एवं 38 प्राथमिक एवं 40 माध्यमिक शाला एकल शिक्षकीय है।अतः निवेदन किया गया कि शिक्षकों  को इस कार्य से मुक्त किया जाय।लोक शिक्षण संचालनालय  भोपाल द्वारा भी शिक्षकों को गैर शिक्षिकीय कार्य में न लगाने के आदेश दिए है।साथ ही स्थानीय ज्ञापन में शिक्षा विभाग की निम्न समस्याओं 
1.  म.प्र. शासन द्वारा दीपावली के पूर्व कर्मचारियों को वेतन देने हेतु आदेशित किया गया है।कृपया शिक्षा विभाग में भी दीपावली के पूर्व वेतन हो इस हेतु निर्देशित करने की कृपा करें।
2.  विकासखण्ड खिरकिया में शिक्षकों को महंगाई भते की 03 क़िस्त का भुगतान आज तक नहीं हुआ है।कृपया भुगतान हेतु निर्देशित करने की कृपा करें।
3.  सातवें वेतन की द्वितीय क़िस्त का भुगतान माह मई 2019 में किया जाना था किंतु कुछ संकुलों में आज तक नही  दिया गया।
4.  दीपगांव संकुल अध्यापकों को छठवें वेतनमान की एरियर्स राशि का भुगतान  आज दिनाँक तक नहीं किया गया जबकि विकासखण्ड के अन्य संकुलों में भुगतान हो चुका है।
5.   नियमित शिक्षकों को 24 वर्ष एवं 30 वर्ष की क्रमोन्नति के एरियर्स का भुगतान खिरकिया विकासखण्ड में नहीं किया गया है।जबकि आदेश 31.05.2018 को जारी हुए है।
6.  विकासखण्ड खिरकिया के अध्यापकों को वेतन प्रतिमाह विलम्ब से प्राप्त होता है माह की 05 तारीख तक वेतन भुगतान किया जावे।
7.  विकासखण्ड खिरकिया के अध्यापकों /शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का संधारण /अधतन नियमित किया जावे।
          अनुविभागीय अधिकारी द्वारा मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया गया। ज्ञापन देते समय राज्य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष प्रदीप रिछारिया,जिला सचिव महेश तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष जी.पी.विश्वकर्मा,अजाक्स संगठन के जिला महामंत्री सखाराम मोहे,म.प्र. शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांतीय महामंत्री अशोक कुमार देवराले उपस्थित थे


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...