रन फॉर यूनिटी के तहत पुलिस विभाग द्वारा निकाला सद्भावना मार्च
बुरहानपुर- लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन ने रन फॉर यूनिटी के तहत सद्भावना मार्च निकाला। शनवारा चौराहे से शुरु हुई यह सद्भावना मार्च शहर के मार्ग होते हुए गांधी चौक पहुंची। यहां एएसपी समेत उपस्थित लोगों ने लौह पुरुष के चित्र पर माल्यार्पण किया।
एएसपी महेंद्र तारानेकर ने मौके पर मौजूद लोगों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता और एकता की भावना को जाग्रत करने का संदेश देते हुए भारत के निर्माण के लिए शपथ भी दिलाई। मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ पुलिस बल मौजूद थे।