ऋषिमम प्रोडक्शन की फ़िल्म "कलाकार" सफलता की ओर अग्रसर
कनुप्रिया अभिनेत्री, लेखिका और अब प्रोड्यूसर भी हैं, मई माह में इन्होंने अपने प्रोडक्शन हाऊस "ऋषिमम" प्रोडक्शन के बैनर तले भोपाल मध्यप्रदेश में दो लघु फिल्मों का निर्माण किया जिसमें से "कलाकार" शार्ट फ़िल्म फेस्टिवल्स में लगातार सफलता की ओर अग्रसर है बनारस फ़िल्म फेस्टीवल, 4th इंटरनेशनल पुणे फ़िल्म फेस्टीवल और LIFFT INDIA फिल्मोत्सव, लोनावाला में शामिल यह फ़िल्म और भी कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लघु फ़िल्म समारोह में भेजी गई है। फ़िल्म "कलाकार" लघु फ़िल्म जो रंगमंच को समर्पित बाप और बेटी के सम्बंधों की कहानी है इस फ़िल्म में प्रमुख भूमिका मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के निदेशक और राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के गोल्ड मेडलिस्ट श्री आलोक चटर्जी ने निभाई है, उनके साथ कनुप्रिया उनकी बेटी का किरदार किया है और ग्रेसी गोस्वामी उन्हीं के बचपन का किरदार निभाया है, इसके अलावा मनोज जोशी और अनिमेश भी अभिनय किया है इस फ़िल्म को मुम्बई के जाने माने निर्देशक अनिल दुबे ने किया है जो भोपाल मध्यप्रदेश के ही हैं, इस फ़िल्म की कहानी अनिल दुबे और कनुप्रिया की है और इसके संवाद मुम्बई की जानी मानी लेखिका कविता गांधी ने लिखे हैं। दूसरी फ़िल्म जो बच्चों के माध्यम से बड़ो को भी सीख देती है कि "ईश्वर में विश्वास रखें अंधविश्वास नहीं" है लघु फ़िल्म "तृप्ति" इस लघु फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है यह जल्दी ही यह फ़िल्म भी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल्स में शामिल होगी इसके अतिरिक्त इस फ़िल्म को स्कूलों में भी दिखाने का प्रयास है कनुप्रिया जी का। इस फिल्म को भी अनिल दुबे जी ने ही निर्देशित किया है, इस फ़िल्म की लेखिका कनुप्रिया है,
इस फिल्म में मध्यप्रदेश के रंगमंच के कलाकार शामिल हैं अनूप जोशी(बंटी),लता सांगड़े, अथर्व, आराध्य, निष्कर्ष, श्रीमती ममता शर्मा ने प्रमुख भूमिकाएं की हैं। भोपाल में प्रोडक्शन की ज़िम्मेदारी सम्हाल रहे हैं अनिमेश मेहता। भोपाल में बनी इन दोनों लघु फिल्मों के कैमरामैन हैं रवि भदौरिया, मैकअप शराफत जी ने किया है और साउंड रिकॉर्डिस्ट है सचिन।
आने वाले दिनों में ऋषिमम प्रोडक्शन हाउस का प्रयास होगा कि अन्य ज्वलन्त विषयों पर लघु फिल्मों का निर्माण करें, इसके अतिरिक्त बुंदेलखंड क्षेत्र और बुन्देली बोली को बढ़ावा देने के लिए फीचर फ़िल्म और वेब सीरीज़ का निर्माण करें।