सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद नागरिकों ने प्रशासन को ज्ञापन सौपा
खंडवा, संजय चौबे । शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में बोहरा समाज की सात वर्षीय बालिका उम्मेएमन की दर्दनाक मौत के बाद शनिवार को बोहरा समाजजनों ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए एसडीएम संजीव केशव पाण्डेय को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि घटना के बाद से पीडि़त परिवार गहरे सदमें में है तथा शहरवासियों सहित समाजजन इस विभित्स हादसे से बेहद दुखी है। भविष्य में इस प्रकार की त्रासदी न हो इसको लेकर बोहरा समाज के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि खंडवा-इंदौर मार्ग जो किलर हाईवे के नाम से विख्यात हो चुका है। यहां पर मार्ग दुस्तीकरण एवं यातायात नियंत्रण अति आवश्यक हो चुका है। उक्त मार्ग पर वाहन चालकों से यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने के साथ ही आटो में निर्धारित क्षमता के अनुरूप ही बच्चे बैठाने एवं शहर के चारों मुख्य मार्गो पर शाईन बोर्ड सहित रिंगरोड सहित सड़कों पर स्पीड बे्रकर और डिवाईडर बनवाने के साथ ही स्कूलों के समय पर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने,
ऑटो चालकों को सख्ती से निर्देश करें कि उनके वाहन पर गेट लगे हो तथा क्षमता से अधिक बच्चे ना सवार हो एवं कार्यवाही निरंतर जारी रहे, शाला प्रबंधनको निर्देशित करें कि आटो देरी से आने पर बच्चों के साथ सख्ती न की जाए, किसी प्रकार का कोई मानसिक दबाव न बनाया जाए, बच्चों के वाहन स्कूल परिसर में खड़े किए जाए तथा वहीं से बच्चों को उतारा एवं वाहन में सवार किया जाए न कि रोड पर, शहर के समीप रिंग रोड (जो पिछले 20 वर्षो से कागज पर ही सिमट कर रह गया है) शीघ्र अतिशीघ्र इस ओर कार्यवाही हो। शहर के चारो ओर प्रवेश के मुख्य मार्ग पर स्कूल क्षेत्र दर्शाते शाईन बोर्ड हो, मुख्य मार्गो पर डिवाईडर हो जिससे दुर्घटना से बचा जा सके, स्कूल एवं प्रमुख स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बने जिससे वाहनों की गति कम हो, स्कूल समय में प्रात: 6.30 से 8.00 के मुख्य मार्गो पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए, बस संचालकों को भी निर्देश हो कि शहर पार करने से पूर्व एवं शहर में प्रवेश के समय गति सीमा न्यूनतम बनाए रखें। इन मुख्य बिंदुओं के अतिरिक्त प्रशासन तथा जनप्रतिनिधि शहर विकास में और भी कुछ बेहतर करें तो कृपया उन्हें भी संज्ञान में लाकर शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई हेतु निर्देशित करें ताकि आने वाले समय में इन वजहों से किसी भी प्रकार की दुर्घटना होनी अनहोनी घटित हो पाएं। बड़ी संख्या में बोहर समाज के सामाजिक बंधुओं के साथ शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। समाज की ओर से शेख अली अजगर हुसैनी, मुल्ला हुसैन भाई, जैनुद्दीन हैदरी, रज्जब अली, अमीर भाईजी, युसूफ राजा, मुर्तुजा सनवाला, आरिफ राजा, मुर्तुजा रूमानीनवाला, बुरहानुद्दीन पिंडखजुरवाला, जुजर पटेल, स्माइल जोहर उपस्थित थे ।