सोमवार, 21 अक्तूबर 2019

संचालक लोक अभियोजन श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा आयोजित की एक दिवसीय "अभियोजन कार्यदक्षता संर्वधन कार्यशाला"


 
संचालक लोक अभियोजन श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा आयोजित की एक दिवसीय "अभियोजन कार्यदक्षता संर्वधन कार्यशाला"
 


 


नवनियुक्‍त संचालक अभियोजन श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा एक दिवसीय अभियोजन कार्यदक्षता संवर्धन कार्यशाला दिनांक 19.10.2019 को पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन भदभदा रोड भोपाल में आयोजित की गई, जिसमें जिला बुरहानपुर से जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम उपस्थित हुए ।
            जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम के द्वारा बताया गया कि, कार्यशाला के प्रारंभ में संचालक महोदय द्वारा गंभीर एवं चिन्हित प्रकरणों में आरोपियों को त्‍वरित दोषसिद्धि कराए जाने एवं प्रदेश में दोषियो को सर्वाधिक मृत्युदंड दिलाए जाने पर प्रदेश तथा विभाग का नाम राष्‍ट्र स्‍तर पर गौरवान्वित कराने पर सभी अधिकारियों की प्रशंसा कर उन्‍हें बधाई प्रेषित की। इसके पश्‍चात संचालक महोदय द्वारा सभी अधिकारियो से परिचय प्राप्‍त कर कार्य के दौरान आने वाली तथा विभागीय समस्‍याओ के बारे में जानकारी प्राप्‍त की। म.प्र. के विभिन्‍न जिलों से उपस्थित अधिकारियों ने जिलों में कार्य के दौरान आने वाली तथा विभागीय सभी समस्‍याओ को संचालक महोदय के समक्ष रखा। समस्‍त अधिकारियों द्वारा वेतन विसंगति, समयमान-वेतनमान, पदोन्‍नति, अभियोजन अधिकारियों की सुरक्षा, प्रकरणों की केस डायरी, प्रकरणों की स्‍कुटनी, न्‍यायालय में स्‍वयं का अभियोजन कार्यालय न होना, पीडित/साक्षियो के साथ चर्चा करने हेतु कोई स्‍थान ना उपलब्‍ध होना जैसी समस्‍याओ को संचालक महोदय के समक्ष रखा गया।
संचालक महोदय द्वारा जन जन तक अभियोजन की पहचान तथा अभियोजन की सफलताओं को आमजन तक पहुचाने के लिए प्रदेश स्‍तर पर एवं जिला स्‍तर पर मिडिया सेल का गठन किया गया इसके साथ ही अन्‍य महत्‍वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किये गए । जिससे अभियोजन विभाग के माध्‍यम से पीडित को त्‍वरित न्‍याय प्राप्‍त करने में सहायता प्राप्‍त हो।             
           
 
            


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...