गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019

सफाई के बाद, देश में इंदौर की स्मार्ट पुलिसिंग की चर्चा

सफाई के बाद, देश में इंदौर की स्मार्ट पुलिसिंग की चर्चा



क्राईम और ट्राफिक के प्रति जनता में जागरूकता के लिए एडीजी कपूर और एसएसपी  मिश्र की अनुकरणीय पहल


जितनी बड़ी कार, मानसिकता भी उतनी बड़ी कर ले तो, इंदौर का ट्राफिक भी देश में नंबर वन हो जाए


जनता से सीधे संवाद रख कर, अन्य अफसरों को भी इसके लिए किया मोटिवेट


पुलिस ने जनता को दिए धनतेरस के तोहफे



 


इन्दौर। (राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242) शहर में बढ़ते क्राईम और बिगडती यातायात व्यवस्था को रोकने और सुधारने की दिशा में इंदौर संभाग के एडीजी वरुण कपूर और एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने नागरिकों से सीधा संवाद करने के साथ तत्काल कदम उठाते हुए ठोस कार्यवाहियाँ की जिससे जनता में विश्वास उत्पन्न हुआ, इसका बड़ा फ़ायदा यह हुआ की क्राईम की जानकारी देने के लिए जनता आगे आने लगी और ट्राफिक सुधार के लिए जनता जागरूक होने लगी है। देश के कई शहरों से पुलिस और जनता के बीच तनाव की खबरे सामने आई पर इंदौर के चौराहों पर ट्राफिक नियमों का पालन करने वाले नागरिकों को गुलाब के फूल देती और ट्राफिक नियमों को तोड़ने वाले नागरिकों को समझाईश देती इंदौर पुलिस की तस्वीरें सामने आई । ट्राफिक सुधार के लिए जनता ने भी ज़िम्मेदारी सम्भाली। इन सब कारणों से स्वयं जनता भी जागरूक हुई जिसका असर देखने को भी मिल रहा है । मुझे लगता है देश में सफ़ाई में अवल रहे शहर की इस प्रकार की स्मार्ट पुलिसिंग भी अवल है ... वही एडीजी कपूर और एसएसपी मिश्र ने जनता से सीधे संवाद रख कर, अन्य अफसरों को भी इसके लिए मोटिवेट किया है, अन्य अफसर भी फिल्ड में दिखने लगे है ...सफाई के बाद, अब देश में इंदौर की स्मार्ट पुलिसिंग की चर्चा हो रही है । एडीजी कपूर, एसएसपी मिश्र और एएसपी क्राईम अमरेन्द्र सिंह क्राईम रोकने और ट्राफिक सुधार के लिए कई योजनाओं पर अमल कर रहे है, जो देश में अनूठी व अलग है...


जितनी बड़ी कार, उतनी बड़ी मानसिकता भी कर ले तो -


जनता जितनी बड़ी गाड़ियों (कार-बाईक आदि) में घूम रही है, उतनी बड़ी मानसिकता भी कर ले तो इंदौर का ट्राफिक भी देश में एक नंबर हो जाए, ड्राईव करते समय पहले आप बोल कर जनता एक दूसरे के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाए तो विवाद भी नही होंगे, साथ ही अपनी गलती स्वीकारने से भी बड़े विवाद टल जाते है, पर गलत वाहन चालक यहाँ ज़्यादा गुर्राते देखे जाते है....। ट्राफिक नियमों की जानकारी होने के बाद ही वाहन चालकों को लायसेंस दिया जाता है, फिर भी उन्हें ट्राफिक नियमों का पालन करने की समझाईश देना पड़ती है, तो आश्चर्य भी होता है ! खैर लाईन तोड़ने वाले इंसान, लाईन में चलने वाले जानवरों से भी सीख नही लेते है तो उन्हें दंडित भी करना पडता है । 


धनतेरस के दिन जनता को पुलिस का तोहफा -


धनतेरस के दिन एसएसपी मोबाईल रुचिवर्धन मिश्र ने लोगों के गुम हुए और जिन मोबाईलों को बदमाश लेकर भाग गए थे, उन बरामद मंहगे मोबाईल फोन जिनम 2 वन प्लस, 27 सेमसंग, 19 ओप्पों, 28 वीवों, 23 रेडमी, 04 मोटोरोला, 03 हॉनर, 01 एच.टी.सी. 02 जिओनी, 01 जीयों, 01 माइक्रोमेक्स, 01 नोकिया,01सोनी, 01 लावा, 01 आसुस कुल 20 लाख के  मोबाईल हेंडसेट को वापस उनके मालिकों को लौटाए । ये धनतेरस के दिन जनता को पुलिस का बड़ा तोहफा है ।


सिटीजन कॉप पर दर्ज शिकायतों पर जनता को मिला अच्छा रिस्पांस -


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) ने इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही  सिटीजन कॉप एण्ड्रायड फोन एप्लीकेशन के विषय में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर शसूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दे रखे है । एएसपी अमरेन्द्र सिंह स्वयं लगातार इसकी निगरानी और मॉनिटरिंग करते है । गुम मोबाईल फोन की शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच की टीम को माह अक्टूबर 2019 की शिकायतों का निराकरण करते हुये महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गुम मोबाईल फोन जो कि इंदौर, प्रदेश, तथा देश के विभिन्न शहरो में चल रहे थें, उन्हें बरामद किया गया। कुल 115 मोबाईल फोन जप्त किये गये हैं, जिसमें हजारों रूपयें की कीमत के महँगे मोबाईल भी है । अपराधिक गतिविधियो को रोकने के लिए 
जनता अपने आस-पास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने का पता चलने या देखते पर, इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही  हेल्पलाईन के मोबाइल नंबर 7049124444, 7049124445 पर तुरंत सूचना दें सकती है ।


ट्राफिक के लिए एडीजी कपूर की अनूठी पहल -


इंदौर शहर में ट्राफिक व्यवस्था को सुगम व सुचारू बनाने के लिए कई प्रकार की जन हितैषी योजनायें लागू की जा रही हैं।  इसके पीछे सोच यह है कि शहर के लोगों को यातायात के नियमों को स्वेच्छा से पालन करने हेतु प्रेरित करना, ताकि वे सभी नियमों का पालन करें, जिससे जनता में यातायात में स्थाई सुधार परिलक्षित हो। अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक, इंदौर जोन, इंदौर वरूण कपूर के मार्गदर्शन में  विजन 2022  के अंतर्गत आदर्श मार्ग की जागरूकता योजना का शुभारम्भ़ किया गया था। यह योजना व्य़वस्थित तथा प्रभावी ढंग से चल रही है,जिसमें महाविद्यालयों के भारी संख्या में छात्र एवं छात्रायें  पीक अवर अर्थात जब ट्राफिक लोड अधिक रहता है (शाम 05 बजे से रात्रि 08 बजे तक) के दौरान व्यस्त़ एम.जी.रोड पर, रीगल चौराहे से लेकर पलासिया चौराहे तक उपस्थित होकर वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के सुदृढ संकेत दे रहे हैं एवं यह योजना लगातार क्रियान्वित होती रहेगी।


मॉडल प्रतियोगिता -


डिजाईन थिंकिंग के आधार पर एक अंतर्महाविद्यालयीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अव्यवस्था से व्यवस्था तक इसके अंतर्गत शहर के कई महाविद्यालयों की टीमों ने जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेनेजमेण्ट़ के केम्पस़ में आकर इस प्रतियोगिता में भाग लिया।यातायात में सुधार हेतु अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किए। एडीजी कपूर ने बताया कि इस प्रकार महाविद्यालय के छात्रों में उपलब्ध ज्ञान व उत्साह का उपयोग कर, यातायात सुधार में लाये जाने की यह एक अनूठी पहल है। जो आगे चलकर सारगर्भित परिणाम देगी और इन्दौर के यातायात को स्वस्थ़ व सुरक्षित बनाने हेतु मील का पत्थऱ साबित होगी। कमिश्नर आकाश त्रिपाठी, हर्षवर्धन हलवे, हर्ष होल्क़र व प्रो.प्रीति बक्षी, डा.मेघा जैन, डा.मनीषा शुक्ला आदि ने एडीजी कपूर और एसएसपी के प्रयासों की काफ़ी सराहना की ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...