सीसीटीवी ने खोली पोल , होटल में चोरी के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े
खण्डवा ,संजय चौबे। २३अक्टूबर की रात मे पुनासारोड पर चहल पहल होटल मे गैस टंकी कूकर आदि सहित नगदी पैसे चुराने वाले दो आरोपीयो को मूंदी पुलिस दबोच लिया है । यह वारदात को विनोद पिता बंशी चौहान निवासी पुनासा रोड मूंदी ने अपने साथी सतीश पिता रायसिह गुर्जर निवासी मूंदी के साथ अंजाम दिया था चोरी की वारदात मे lसीसीटीवी फुटेज मे एक युवक कंधे पर गैस टंकी ले जाते दिखाई दिया था होटल प्रदीप पिता चिमनलाल राठौर की थी पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेकर जाच शुरू की तो आरोपी विनोद चौहान को धरदबोचा गया जिसने घटना को अपने साथी सतीश के साथ करना बताया । मूंदी पुलिस ने दोनो आरोपीयो को गिरफतार कर लिया है । दोनो ने मूंदी थाने मे दर्जइसी तरह की दो अन्य वारदात मे अपना हाथ होने कबूल किया है ।पुलिस ने चोरी गया मश्रुका आरोपियो से जप्त किया है । एसपी शिवदयालसिह गुर्जर अति0पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार के निर्देश एवं एसडओपी के मार्गदर्शन पर चोरी का खुलासा करने वाली टीम मे टीआई अंतिम पंवार, उनि विक्रम धार्वे, सउनि चैतनाथसिह परिहार, प्रआर दिलीप कुमरे, आरक्षक दीपक, कमर अहमद , जितेन्द्र , शेखर गुप्ता विजय का सराहनीय योगदान रहा ।