सेवा सप्ताह अन्तर्गत चंदू भाई पटेल स्मृति ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
बुरहानपुर- लायंस क्लब के सेवा सप्ताह अंतर्गत चंदू भाई सोमाभाई पटेल स्मृति ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में लायंस क्लब अध्यक्ष लायन डॉ एस एम तारिक़ ने 56 वी बार रक्तदान किया, डॉ तारिक़ ने आज ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा के मैंने सब से पहले 1984 में 18 वर्ष की आयु में पहली बार डॉ रमेश दलाल के हाथों से ही रक्तदान किया था और आज भी वो ही मौजूद हैं. रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्त दया गया. कायर्क्रम में 1VDG लायन डॉ आई एल मूंदडा ji, सचिव आदित्यवीर सिंह, कोषाध्यक्ष के डी पटेल, सह सचिव आसिफ शेख, वरिष्ठ श्रीमती मीना चौहान, डॉ एच एस दाऊद डॉ रमेश दलाल उपस्थित थे. सचिव ठा आदित्यवीर सिंह ने रक्तदान शिविर में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।