शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019

शासन की हर योजना का लाभ वास्तविक हितग्राहियों तक पहुंचे, सभी अधिकारी कर्मचारी रखे इसका ध्यान: कलेक्टर आपकी सरकार आपके द्वार में आए 98 आवेदन

शासन की हर योजना का लाभ वास्तविक हितग्राहियों तक पहुंचे, सभी अधिकारी कर्मचारी रखे इसका ध्यान: कलेक्टर
आपकी सरकार आपके द्वार में आए 98 आवेदन


खिरकिया। आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत चारूवा के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें कलेक्टर एस.विश्वनाथ, जिपं सीईओ लोकेश जांगिड़, एसडीएम व्ही.पी. यादव, ब्लाक कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष शंकरसिंह सोलंकी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पटेल ने मप्र शासन द्वारा चलाई गई योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। एसडीएम व्ही.पी. यादव ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण जन अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए कार्यालयों के चक्कर न लगाकर एक ही स्थान पर सभी विभागों की उपस्थिति में अपनी समस्याओं का निराकरण करा सकेंगे। कलेक्टर एस.विश्वनाथन ने शासन की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि राशनकार्ड, आधारकार्ड से लिंक किया जा रहा है, एवं हितग्राही प्रदेश में कहीं से भी अपना राशन प्राप्त कर सकता है। कृषक अपनी उपज समय से निकाले नहर का पानी 28 अक्टूबर को चालू होगा तब वे पलेवा आदि कर अपनी बोनी कर सकेंगे। शासन की हर योजना का लाभ वास्तविक हितग्राहियों तक पहुंचे यह सभी अधिकारी कर्मचारी सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में 26 विभागों की प्रदर्शनी, स्टाल लगे एवं इस दौरान 98 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
आदिवासी ने की वृद्धाश्रम के लिए भूमि दान की घोषणा
ग्राम छुरीखाल आदिवासी गोकुल प्रसाद पिता नन्दू द्वारा अपनी निजी भूमि से 15 डिसमिल जमीन वृद्धाश्रम बनाने के कलेक्टर एवं जिपं सीईओ के सामने दान करने के घोषणा की। जिस पर अधिकारी द्वारा मंच पर बुलाकर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम कृषि विभाग के 6 हितग्राहियों को सिंचाई यंत्र अनुधन जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के 5 हितग्राहियों  मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के द्वारा वितरण किए गये। वहीं हरिपुरा में बाल शिक्षा केन्द्र में बच्चों की कुर्सियां, डेªस बाटिका सौंदर्यीकरण में सहयोग देने वाले गणेशप्रसाद सोनी एवं रामसिंह सल्लाम को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य दशरथ पटेल, उपसंरपंच संजय नामदेव, तहसीलदार विंकी सिंघमारे, डाॅ.एस.के त्रिपाठी पुश चिकि.अधि., बीईओ देवेन्द्रसिंह, बीआरसी जी आर चैरसिया, पंचायत अधिकारी देवेश्वर दुधे, उद्यान अधिकारी देवेन्द्र पाटीदार, ग्रामीण कृषि विस्तर अधिकारी दीपक रिछारिया, पंचायत समन्वयक हीरालाल गोहिया, सचिव जगदीश साकले, सरपंच अंगुरी देवी, एवं समस्त खंडस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयुक्तरूप से संचालन संतोष मालवीय एवं महेश तिवारी द्वारा किया गया। आभार जपं सीईओ शिवजी सोलंकी द्वारा किया गया। 


खिरकिया से नीरज भदौरिया की रिपोर्ट


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...