शहीद स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजलि दी
बुरहानपुर- प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी जिला पुलिस लाइन में शहीद दिवस मनाया गया । जिला पुलिस अधीक्षक अजयसिंह द्वारा कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर अमर शहीदो के नामों की सूची का वाचन किया गया ,शोक शस्त्र के बाद पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।
उक्त कार्यक्रम मे महापौर अनिल भोंसले, नगर निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला, जिला कलेक्टर राजेश कौल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारानेकर एवं पुलिस अधिकारी गण, विभिन्न शालाओं के विद्यार्थी पुलिस कैडेट्स और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।