मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019

शिशु मंदिर के भैया भोपाल में करेंगे खिरकिया का नाम रौशन

शिशु मंदिर के भैया भोपाल में करेंगे खिरकिया का नाम रौशन


 


खिरकिया-सरस्वती शिशु मंदिर खिरकिया के छात्र  अभय ठाकुर, अमन हुरमाले,भानुदय इंगले, प्रियांशु तिवारी, शानू पटेल, सौरभ केवट, पियूष कुल्हारे, आकाश लखोरे, भवानी राजपूत, विजय डोंगरे, मोहित तोमर एवं बहिन बबली राजपूत, संगीता पवार, मुस्कान खान, महक कुशवाह ने नर्मदापुर संभाग कीे दो दिवसीय  एथलेटिक्स में   ऊंची कूद, लम्बी कूद, त्रिकूद, पैदल चाल, एथलेटिक्स, चक्का, गोला, भाला सहित हेमर थ्रो,  100, 200, 400, 1500 एवं 3000मीटर दौड़ में हरदा जिला का नेतृत्व खेल आचार्य दीपकपुरी, ओम रामकुचे, वरिष्ट दीदी क्षमा  चौरे  किया, नर्मदापुर विभाग समन्वयक सुनील दीक्षित के मार्गदर्शन में संभागीय प्रति योगिता के संयोजक महेंद्र यादव प्राचार्य खिरकिया, महाप्रबंधक दीपक चन्देवा प्राचार्य सोहागपुर के सानिध्य में सोहागपुर विधालय में संपन्न हुई , प्रतियोगिता में हरदा, बैतूल, होशंगाबाद जिला के 150 भैया बहिनों ने सहभागिता की सभी विजेता प्रतिभागी 4 से 6 अक्टूबर में आयोजित प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शारदा विहार भोपाल में अब नर्मदापुर विभाग का नेतृत्व का नेतृत्व करेंगे lखिरकिया से नीरज भदौरिया (छोटू ठाकुर )की रिपोर्ट


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...