मंगलवार, 8 अक्तूबर 2019

सिंगरौली के माडा थानांतर्गत ग्राम पडरी में निकला लंबा अजगर, वन विभाग ने जंगल में छोडा

सिंगरौली के माडा थानांतर्गत ग्राम पडरी में निकला लंबा अजगर, वन विभाग ने जंगल में छोडा



  सिंगरौली- (विनोद कुमार )माडा थाना क्षेत्र के ग्राम पड़री मे वन विभाग को मिला तीन मिटर लम्बाई का जाड़ा नामक सांप जिसने एक जिंदा सियार को निगल लिया था। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर सांप को अपने साथ मे लेकर चल गई लेकिन उसे जहां तक लेकर जाना था वहां तक नहीं लेकर जा सकें क्योंकि जब वन विभाग की टीम उस सांप को ट्रैक्टर ट्रॉली से लेकर जा रही थी तो सांप ने जिस सियार को अपने पेट में लिया हुआ था ट्रैक्टर ट्रॉली मे ही अपने पेट से बाहर निकाल कर सांप गायब हो गया।


सांप का वजन 15 से 20 किलो बताया जा रहा है।


डर के आगे जीत सब लोग हटें पीछे*


*सांप को कौन लोड़ करें ट्रैक्टर मे इस बात को लेकर मौके पर मौजूद जंगल विभाग की टीम ही नहीं वहां पर मौजूद रह कोई हटा पीछे वहीं पर मौजूद रहे गांव के मटुकलाल ने तुरंत ही अपने कंधों पर लेकर उस सांप को लोड़ करवाया। उसके बाद जंगल विभाग की टीम वहां से निकल गई।*


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...