शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2019

सिविल लाईन्स एवं वृन्दावन नगर में बाल शिक्षा केन्द्र  शुभारम्भ पूर्व विधायक सहित नपाध्यक्ष ने योजना की सराहना

सिविल लाईन्स एवं वृन्दावन नगर में बाल शिक्षा केन्द्र  शुभारम्भ पूर्व विधायक सहित नपाध्यक्ष ने योजना की सराहना
हरदा - मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार आँगनवाड़ी केन्द्रों को बाल शिक्षा केन्द्रों में परिवर्तित कर उनका उन्नयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में परियोजना हरदा शहरी के आँगनवाड़ी केन्द्र क्र. 30 सिविल लाईन्स एवं आँगनवाड़ी केन्द्र वृन्दावन नगर में बाल शिक्षा केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष  सुरेन्द्र जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  लोकेशकुमार जांगिड़, हरदा के पूर्व विधायक डाॅ. आर.के. दोगने सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री जैन ने कहा कि बाल शिक्षा केन्द्र प्रारम्भ करना मध्यप्रदेश शासन की अभिनव पहल है। आँगनवाड़ी केन्द्रों को प्राईवेट स्कूलों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। इस कार्य में नगर पालिका परिषद द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होने आँगनवाड़ी केन्द्र क्र. 30 में बच्चों के लिये झूले लगवाकर पार्क बनाने की घोषणा की। उन्होने कहा कि वृन्दावन नगर के आँगनवाड़ी केन्द्र के सामने सीमेन्ट रोड़ भी परिषद के माध्यम से बनवाया जायेगा। जिला पंचायत सीईओ श्री जांगिड़ ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा 26 जनवरी तक 208 आँगनवाड़ी केन्द्रों को बाल शिक्षा केन्द्र में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है। यह अत्यन्त खुशी की बात है कि बड़ी संख्या में लोग आकर इस कार्य में सहयोग कर रहे है। सामुदायिक सहभागिता से निश्चित ही आँगनवाड़ियों का प्रबन्धन बेहतर होगा। उन्होने कहा कि जनसमुदाय के सहयोग से जल्द ही हम अधिक से अधिक आँगनवाड़ियों का उन्नयन करेंगे। 
इस अवसर पर पूर्व विधायक डाॅ. दोगने ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक ब्लाक में एक-एक आँगनवाड़ी केन्द्र को बाल शिक्षा केन्द्र बनाने का निर्णय लिया गया है। हरदा में कलेक्टर  एस. विश्वनाथन के नेतृत्व में 208 आँगनवाड़ी केन्द्रों का उन्नयन किया जा रहा है। इसके लिये जिला प्रशासन बधाई का पात्र है। उन्होने कहा कि सभी के सहयोग से हरदा में अधिक से अधिक आँगनवाड़ी केन्द्रों का उन्नयन किया जायेगा एवं हरदा जिला पूरे प्रदेश के लिये एक उदाहरण स्थापित करेगा। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की यही मंशा है कि बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये। 
इस अवसर पर पूर्व विधायक डाॅ. दोगने द्वारा वृन्दावन नगर आँगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों को युनिफार्म प्रदान की गई।  जगदीश राठौर द्वारा बच्चों के लिये कुर्सियां प्रदान की गई एवं आँगनवाड़ी को गोद लिया गया। लायन्स क्लब द्वारा सिविल लाईन्स आँगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों को स्कूल बेग प्रदान किये गये। 
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी  संजय त्रिपाठी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं महिला एवं बाल विकास के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। 
 *हरदा से मुईन अख्तर खान*


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...