सोमवार, 30 सितंबर 2019

सिविल लाइन के चक्कर में खोद डाली पूरी सड़क, दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे सिविल लाइन के चक्कर में खोदे गए गड्ढे।

सिविल लाइन के चक्कर में खोद डाली पूरी सड़क, दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे सिविल लाइन के चक्कर में खोदे गए गड्ढे



वार्ड नंबर 29 बेलोहा टोला दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा गड्ढा नुमा सड़क।


जिम्मेदारों को नहीं है अपनी जिम्मेदारी का एहसास सो रहे कुंभकरण की नींद।



*वार्ड के लोगों ने नगर निगम कमिश्नर से भी कई बार कर चुके हैं शिकायत इसके बावजूद नहीं दिया जा रहा ध्यान।*


*पब्लिक लुक सिंगरौली*


*विनोद कुमार सिंह*


सिंगरौली।।बैढ़न।। जिला मुख्यालय के बगल में बसे वार्ड नंबर 29 बेलौहा टोला बस्ती में सिविल लाइन के चक्कर में पूरी सड़क खोद डाली लेकिन सड़क पर बने गड्ढे को बनना ही भूल गए जिसे आम आम मानस को आवागमन में काफी बाधा उत्पन्न हो रही है। पार्षद को भी शिकायत किया और नगर निगम कमिश्नर को भी शिकायत किया इसके बावजूद किसी भी जिम्मेदार को एहसास नहीं है समस्या का जल्द समाधान करें।


*वार्ड नंबर 29 के लोगों में भेजा पब्लिक लुक न्यूज़ को वीडियो।*


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...