सोम डिस्टलरीज का लायसेंस निरस्त करने के लिए आबकारी कमिश्नर ने जारी किया नोटिस, 7 दिन में माँगा जवाब, वर्ना...
*सोम का एमडी बदला, पर ख़ुद के दस्तावेज़ों से उलझे जगदीश अरोरा*
*(राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242)*
* ब्लैक लिस्टेड सोम लगातार अवैधानिक और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त*
* एक और रिपोर्ट का इंतज़ार*
सोम डिस्टलरी और इसके संचालकों के कारनामे लगातार सामने आ रहे है । सोम डिस्टलरी और इसके चेयरमेन/मेनेजिंग डायरेक्टर जगदीश अरोरा को कोर्ट ने तीन आपराधिक प्रकरणों में दिनांक 27/09/2019 को सजा दे दी है । सोम डिस्टलरी और जगदीश अरोरा को सज़ा भुगताई भी गई अर्थात ये दोनो सज़ायाफ़्या हो गए है । जिन तीनो आपराधिक प्रकरणों में कोर्ट ने सोम डिस्टलरीज और जगदीश अरोरा को सज़ा दी है उन आपराधिक प्रकरणों के उल्लेख में आबकारी एक्ट की धारा 31 के तहत सोम डिस्टलरी का लायसेंस निरस्त करने के लिए आबकारी कमिश्नर ने दोनो को नोटिस जारी किया है ।
मेसर्स सोम डिस्टलरीज प्रा. लि. एवं देशी शराब प्रदाय संविदाकार और जगदीश अरोरा को आबकारी कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने दिनांक 16/10/19 को नोटिस जारी कर 07 दिन में जवाब मांगा है। नोटिस में आबकारी कमिश्नर श्रीवास्तव सोम और अरोरा से पूछा है कि क्यो न धारा 31 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए आपका लायसेंस निरस्त कर दिया जाए ?
सोम का एमडी बदला, पर ख़ुद के दस्तावेज़ों से उलझे जगदीश अरोरा -
सोम डिस्टलरीज को स्थापित जगदीश अरोरा और इनके परिजनों ने किया किन्तु एमपीएसआईडीसी से लिया मोटा लोन नही भर पाए। लोन नही भर पाने के कारण सोम को समाप्त करने की अनुशंसा भी की गई थी। सोम डिस्टलरीज के एमडी के पद पर एस.लाल को पदस्थ किया गया । फिर सोम का लायसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू करने से बचा नही पाए ।कहते है ग़लत काम करने वाले बच नही पाते है वक़्त भले ही ज़्यादा लग जाए । वैसे तो अब जगदीश अरोरा अपने आपको सोम से अलग बताते है पर वर्ष 2019-20 के लिए सोम डिस्टलरीज के लायसेंस नवीनीकरण के लिए दिए आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेज़ों में जगदीश अरोरा का नाम सोम के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के रूप में अंकित कर, ख़ुद सोम की तरफ से विभाग में जमा करवाए है ।
ब्लैक लिस्टेड सोम लगातार अवैधानिक और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त -
सोम के ग्रुप और इससे जुड़े व्यक्ति लगातार आपराधिक और अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त पाए गए । मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों के अलावा दूसरे राज्यों में भी एफआईआर दर्ज हुई । इंदौर में हुए बैंक चालान फर्जीवाड़े में भी सोम से जुड़ी फर्म और व्यक्ति आरोपी बनाए गए है । सरकार को कई बार राजस्व की हानि पहुचाने वाली सोम को धार जिला कलेक्टर द्वारा लगातार ब्लैक लिस्टेड किया गया ।
एक और रिपोर्ट का इंतज़ार -
एक अन्य गम्भीर अनियमितता की शिकायत पर जाँच जारी है, शिकायत की जाँच पर विपरीत असर डालने के लिए अफसरो के विरुद्ध असत्य आवेदन दिए जा रहे है, हालाँकि अफसर मज़बूती से जवाब देकर रिपोर्ट आने का इंतज़ार कर रहे है ।
अरोरा ने अपील की -
हालाँकि जगदीश अरोरा को कोर्ट ने जो सज़ा दी और भुगताई है उस सज़ा के विरुद्ध उन्होंने अपील दाख़िल की है । फ़िलहाल तो अरोरा सज़ा भुगत चुके है , सवाल यह भी उठ रहा है जो सजा अरोरा ने व्यक्तिगत रूप से भुगती है, वो वापस कैसे होगी ....?