मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019

सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक पोस्ट के विरोध में फिर एक शख्स गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा खंडवा जेल 

सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक पोस्ट के विरोध में फिर एक शख्स गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा खंडवा जेल


बुरहानपुर- पुलिस विभाग द्वारा समझाईश देने के बाद भी कुछ लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने से बाज नही आ रहे है । अभी दो दिन पूर्व ही एक व्यक्ति को इसी कारण से जेल की हवा खाना पडी , फिर आज धर्म विशेष संप्रदाय के विरोध की गई व्हाट्सएप पोस्ट के वायरल होने से एक धर्म विशेष के समुदाय में आपत्ति ली गई उक्त सूचना के आधार पर उस पोस्ट को प्रसारित करने वाले व्यक्ति नितेश ठाकुर  पिता अरुण सिंह गोतिया सिंधी कॉलोनी मांडा रोड बुरहानपुर उम्र 28 वर्ष  के द्वारा उक्त पोस्ट विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित करना पाया गया जिसे मुखबिर की सूचना के आधार पर बस स्टैंड बुरहानपुर से  मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह यादव ने  बताया कि उक्त व्यक्ति का
 मोबाइल के देखने पर उसमें विभिन्न ग्रुप में आपत्तिजनक धर्म विशेष समुदाय के विरुद्ध पोस्ट होना पाई गई। आरोपी का कृत्य सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का पाया गया जिससे आरोपी नितेश ठाकुर पर धारा 188, 295 का भा द वि का अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी को न्यायालय ले जाया गया । व्हाट्सएप पर धर्म संप्रदाय के विरुद्ध गलत टिप्पणी करने वाले  और पोस्ट को सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले प्रसारित करने वाले आरोपी  वसीम उद्दीन एवं नितेश ठाकुर को माननीय न्यायालय द्वारा  जेल वारंट बनाने से जेल दाखिल करने हेतु  दोनों आरोपी खंडवा जेल भेजे गए।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...