शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2019

सुविधाघर की मांग पर इंदिरा चौक के बाशिंदे मुखर , ज्ञापन सौपा 

सुविधाघर की मांग पर इंदिरा चौक के बाशिंदे मुखर , ज्ञापन सौपा 


खंडवा।  शहर में जैसे - जैसे स्वच्छता अभियान जोर पकड़ रहा है वैसे - वैसे गंदगी करने वालो के खिलाफ प्रशासन भी  सख्त होता जा रहा है । शहर के व्यस्तम इंदिरा चौक पर सार्वजनिक शौचालय की मांग लंबे समय से निगम प्रशासन द्वारा अनसुना करने के कारण गुस्साए चौक के व्यापारी , दुकानदारों और वाशिंदों का धैर्य जवाब दे गया आखिरकार उन्होंने अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतरना पड़ा उन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौप जल्द उसे पूरा करने की मांग की है । 
   एक ओर जहां नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत खुले में गंदगी एवं शौच करने पर जुर्माना लगाया जा रहा है। वही दूसरी ओर शहर में कुछ जगहे ऐसी भी है  जहां सार्वजनिक सुविधाघरों का अभाव है। ऐसे में आम नागरिक के असुविधा खड़ी हो जाती है। इसी को लेकर इंदिरा चौक क्षेत्र बांशिदों द्वारा अमरावती रोड पर सार्वजनिक सुविधाघर खोले जाने के लिए अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग करते हुए कहा कि भोपाल और अमरावती को जोडऩे वाले इंदिरा चौक क्षेत्र से करीब 2 किमी के दायरे में नगर निगम या प्रशासन द्वारा किसी भी योजना के तहत कहीं पर भी छोटे या बड़े सुविधाघर का निर्माण नहीं किया गया है। जबकि इस क्षेत्र के आसपास कॉलेज, स्कूल, व्यवासायिक प्रतिष्ठान, यात्री प्रतीक्षालय, निजी शिक्षण संस्थाएं, खेल मैदान, सरकारी कार्यालय, न्यायालय व कई वित्तीय संस्थाएं एवं पार्क स्थित है। ऐसे में सुविधाघर नहीं होने के कारण पुरूष तो कहीं भी खुले स्थान का प्रयोग कर लेते हैं। लेकिन सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, छात्राओं को होती है। इस ओर नगर निगम द्वारा आज तक स्थाई या अस्थाई सुविधाघर स्थापित नहीं किया गया। जिसके कारण कई बार क्षेत्र में विवाद की स्थिति पैदा होती है। क्षेत्रवासियों द्वारा मांग की गई कि यहां पर शीघ्र अति शीघ्र स्थाई या अस्थाई सुविधाघर की व्यवस्था की जाए। ज्ञापन सौंपने पहुंचे मौसम गंगराड़े, वीरेन्द्र डोडे, बबली चौहान, शक्तिराज रायकवार, खुशाल भारंबे, नीरज जैन, विजय भट्ट आदि को अपर कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस समस्या का निदान किया जाएगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...