गुरुवार, 3 अक्तूबर 2019

टीआई के समझाइश पर पुत्रों एवं बहुओं ने माता के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए लिखकर दिया शपथ पत्र

टीआई के समझाइश पर पुत्रों एवं बहुओं ने माता के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए लिखकर दिया शपथ पत्र



बुरहानपुर-  थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पिछले कुछ दिनों से अंडा बाजार में ताना गुजरी मस्जिद के सामने रहने वाले मरहूम जमील के लड़कों, पत्नियों और मां असगरी के बीच आये दिन लगातार पारिवारिक विवाद तथा पत्नियों का आपस में लड़ाई की  सूचना प्राप्त हो रही थी । थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव ने  परिवार के सभी सदस्यों को कोतवाली थाना बुलाकर पर्याप्त समझाइश दी । इस पारिवारिक विवाद को हल करने के लिए पुलिस द्वारा हिकमत अमली का प्रयोग कर पत्नियों के पति शमीम पति वसीम, आफरीन पति इरफान, सिम सिम पति जावेद के बीच झगड़ा होकर मां असगरी बानो से भी झगड़ते थे इस पर मरहूम जमील के लड़कों वसीम 32 वर्ष इरफान 30 वर्ष जावेद 28 वर्ष को थाना कोतवाली तलब कर हिकमत अमली से समझाया गया तब तीनों ने आपस में समझौता कर एक शपथ पत्र पेश किया है जो ₹50 के स्टांप पर लेख है इसमें लिखा है कि वह तीनों भाई आपस में शांति से रहेंगे मां असगरी बाई को अच्छे से रखेंगे भविष्य में झगड़ा नहीं करेंगे उनके शपथ पत्र देने पर थाने से रुखसत किया गया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...