गुरुवार, 17 अक्तूबर 2019

ट्राईमफ़ल आर्च अकेडमी स्कूल में चाइल्ड ट्रेफिकिंग एवं पास्को एक्ट विषय पर विधिक कार्यशाला सम्पन्न हुई 


 


बुरहानपुर – अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश विरेन्द्र एस पाटीदार के मार्गदर्शन  में  ट्राईमफ़ल आर्च अकेडमी स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायलय बुरहानपुर एवं जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में देश की युवा पीढ़ी को जागृत करने के लिए चाइल्ड ट्रेफिकिंग एवं पास्को अधिनियम पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सचीव अपर जिला न्यायाधीश श्रीमान नरेन्द्र पटेल के मुख्य आतिथ्य में एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल , पेरालिगल वोलेनटियर व् जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर के अध्यक्ष महेंद्र जैन के विशेष आतिथ्य एवं ट्राईमफ़ल आर्च अकेडमी स्कूल के डायरेक्टर  कमलेश पटेल , श्रीमती नम्रता पटेल एवं स्कूल के प्राचार्य मनु भाई  पटेल के साथ साथ स्कूल के विद्यार्थियों की उपस्थिति में कार्यशाला आयोजित की l 
  सचिव / अपर जिला न्यायाधीश श्रीमान नरेन्द्र पटेल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान समय में मानव तस्करी की गंभीर समस्या से देश झुझ रहा है l इस समस्या से हम तभी छुटकारा पा सकते है जब तक इस देश की युवा पीढ़ी जाग्रत नही होगी l बच्चो को किसी अंजान व्यक्ति से सम्पर्क नही रखेगे , बातचीत नही रखेगे , किसी अनजान व्यक्ति द्वारा कोई खाने की वस्तु दी जाती है तो उसका सेवन आप लोग कतइ ना करे एवं सामने वाले से वह वस्तु लेने से स्पस्ट रूप से इनकार कर दे l बच्चो की तस्करी कर उन्हें किसी एसी जगह भेज दिया जाता जो न केवल उनके लिए अपरिचित होती है l बल्कि उनकी भाषा व् रहन सहन से भी वह अनजान होते है l विश्वभर में छोटे एवं मासूम बच्चो की तस्करी को लेकर चिंता जनक स्थिति बनी है l बच्चो की तस्करी में अपराधिक पवृत्ति की महिलाये भी लिप्त रहती है l 


 



          श्री पटेल ने कहा की छोटे बच्चो के प्रति अपराध बढ़ रहे है l बच्चो को उनके प्रति होने वाले अपराधो को रोकने के लिए जागरूक होकर अपने माता पिता एवं गुरुजनों को अवगत कराना चाहिए l किसी भी बच्चे के साथ कोई छेड़छाड़ व् अन्य कोई घटना होने पर वह एवं उसके सहपाठी गण उसका विरोध करे और उसकी शिकायत करे जिससे इस तरह के अपराधो को रोका जा सके l संविधान द्वारा दिए गये मौलिक अधिकारों एवं कर्त्यव्यो , पास्को अधिनियम के बारे में अन्य जानकारीया देते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु बच्चो को अपनी आदतों में सुधार करने की समझाइश दी गइ l  जिला विधिक सहायता अधिकारी रॉबिन दयाल ने कहा की 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे वाहन नही चलाये सभी को अपने अपने वाहन का बिमा करवा कर ही वाहन चलाना चाहिए l  पेरालिगल वोलेनटियर व् जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर के अध्यक्ष महेंद्र जैन ने कहा की देश की प्रत्येक जनता को जाग्रत करने के लिए स्कूल, कोलेजो, ग्रामीण क्षेत्रो एवं शहरी क्षेत्रो में जागरूकता शिविर आयोजित किये जा रहे है l बच्चो को अपने कर्तव्य पुरा करते हुए दुसरो की भावनाओ का ध्यान रखते हुए कार्य करना चहिये l 
    कार्यक्रम का संचालन महेंद्र जैन ने किया एवं आभार स्कूल के डायरेक्टर कमलेश पटेल ने माना l उपरोक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर द्वारा दी गई l


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...