ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत
शुक्रवार रात्रि करीब 8:00 बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई है भुसावल से इटारसी की ओर जा रहे डाउन ट्रैक कर्नाटक के ड्राइवर ने स्टेशन अधीक्षक को इसकी सूचना दी घटना में युवक का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है जिससे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है जीआरपी चौकी प्रभारी मकसूद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि 638/12 के पास रेल दुर्घटना में एक अज्ञात युवक की मौत हो गई मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष और कद 5 फुट 4 इंच है जो काले रंग की पैंट और सफेद शर्ट पहने हुए हैं और शरीर पर कई जगह कपड़े की चिंधिया बंधी हुई हैं जीआरपी द्वारा युवक का शव परीक्षण कराकर मर्ग क्रमांक 03/19की धारा174 crpc के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है
खिरकिया से नीरज भदोरिया (छोटू ठाकुर) की रिपोर्ट