बुधवार, 16 अक्टूबर 2019

उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के मार्गदर्शन पश्चात करेंगे विचार नर्मदा जिनिंग फैक्ट्री की लीज फिर अधर मे लटकी

उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के मार्गदर्शन पश्चात करेंगे विचार


नर्मदा जिनिंग फैक्ट्री की लीज फिर अधर मे लटकी


हरदा । नगरपालिका में  16 अक्टूबर को परिषद की बैठक हरदा नगरपालिका के सभाकक्ष में आहूत की गई बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि हरदा विधायक कमल पटेल का सभी पार्षद गण एवं नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव एवं नपा उपाध्यक्ष दीपक शर्मा द्वारा स्वागत किया गया। परिषद के सभी गणमान्य पार्षद बंधुओं की उपस्थिति में परिषद की बैठक में प्रकरण पटल पर रखा है परिषद की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए हरदा नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा बैठक में विषय क्रमांक 1 में नपा के संकल्प क्रमांक 1052 जिसके द्वारा नगरपालिका हरदा को 6.4 एकड़ भूमि नर्मदा जिनिंग फैक्ट्री हरदा को जिनिंग एवं प्रेसिंग कार्य हेतु फ्रीहोल्ड के अनुसार पट्टे पर दिए जाने के वाह रे में संकल्प पारित किया गया था उस संकल्प रद्द किए जाने हेतु रखा गया इस संबंध में सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव द्वारा हरदा जिला हरदा कलेक्टर का पत्र क्रमांक 1025/स्टेनो19 दिनांक 15 अक्टूबर के संबंध में दिए गए मार्गदर्शन के परिपालन में आज दिनांक 16 अक्टूबर को होने वाले साधारण सम्मेलन के एजेंडे में माननीय उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद चर्चा में रखे जाने की बात कही गई ताकि परिषद में कोई कानूनी विवाद ना हो इससे बचा जा सके एवं आज इस बैठक में इस विषय क्रमांक पर कोई चर्चा नहीं होगी।


इसमें बैठक में उपस्थित वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद दिलावर खान द्वारा सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव को उक्त विषय के संबंध में पूरी परिषद एवं विधायक को स्पष्ट जानकारी एवं विषय पर चर्चा की जाना है या नहीं स्पष्ट करना को कहा गया बाद चर्चा के परिषद में उपस्थित 29 पार्षदों की पूर्ण सहमति से परिषद की बैठक में विषय क्रमांक 1 को निरस्त करने की सहमति देकर संकल्प को पारित करने को कहा गया। 


परिषद की बैठक की कार्यवाही में विषय क्रमांक एक पर परिषद के सभी सदस्य  नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन नपा उपाध्यक्ष दीपक शर्मा एवं समस्त पार्षद गणों के विस्तृत विचार-विमर्श के बाद बैठक के अन्य कुल 31 विषयों पर अपनी पूर्ण सहमति देकर सर्वसम्मति से पास किए गए।


 *हरदा से मुईन अख्तर खान*


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...