सोमवार, 7 अक्तूबर 2019

उत्साह से मनाया गया कृष्ण - रुक्मणि विवाह और झूमे भक्त कृष्ण भक्ति में ! श्रद्धा से ओतप्रोत झूम उठे भक्तगण

उत्साह से मनाया गया कृष्ण - रुक्मणि विवाह और झूमे भक्त कृष्ण भक्ति में !
श्रद्धा से ओतप्रोत झूम उठे भक्तगण



हरदा । शहर में शारदीय नवरात्रि में श्री श्रद्धा सबुरी नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति द्वारा श्री मदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कथा वाचक श्री कृष्ण प्रिया  द्वारा कथा का श्रवण करवाया जा रहा है समिति के विजय जेवल्या ने बताया की श्री मदभागवत कथा में छठे दिन श्री कृष्ण और रुक्मणि का विवाह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विवाह उत्सव के दौरान प्रस्तुत किए गए भजनों के दौरान श्रद्धालु अपने आप को रोक नहीं पाए और जमकर नाचे। कथा व्यास कृष्ण प्रिया जी ने कहा कि रुक्मणि भगवान की माया के समान थीं, रुक्मणि ने मन ही मन यह निश्चित कर लिया था कि भगवान श्री कृष्ण ही मेरे लिए योग्य पति हैं लेकिन रुक्मिणी का भाई रूकमी श्रीकृष्ण से द्वेष रखता था इससे उसने उस विवाह को रोक कर, शिशुपाल को रुक्मिणी का पति बनाने का निश्चय किया, इससे रुक्मिणी को दुःख हुआ। उन्होंने अपने एक विश्वासपात्र को भगवान श्री कृष्ण के पास भेजा साथ ही अपने आने का प्रयोजन बताया। इसके बाद श्री कृष्ण जी विदर्भ जा पहुंचे। उधर रुक्मणी का शिशुपाल के साथ विवाह की तैयारी हो रही थी। परंतु उनकी प्रार्थना का असर हुआ और श्री कृष्ण का विवाह रुक्मणी के साथ हुआ।आयोजन में शौर्य दल सदस्या गीता पाण्डेय सहित सामाजिक महिलाएं तथा भक्त गण झूम उठे ।  कथा सुनने आए सैकड़ों श्रद्धालुओं भगवान श्री कृष्ण व रुक्मणी जी की झांकी के दर्शन किये कथा में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ रही।



कथा  मे पूर्व मंत्री हरसूद विधायक विजय शाह, हरदा विधायक कमल पटेल , भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा , नगर मंडल अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा उपस्थित रहे ।
 *हरदा से मुईन अख्तर खान*


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...