वाणिज्यिक कर अधिकारी सूलिया ने रिश्वत माँगी, लोकायुक्त पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
मिनी ट्रक पकड़ कर, छोड़ने के एवज में माँगी थी 60,000 की रिश्वत, रिकार्डिंग से फँसे
कई व्यापारी और सेल टेक्स वकील भी परेशान है सूलिया से, अफसरों की बात भी नही मानता
इंदौर ।(राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242) जितेंद्र सिंह ठाकुर ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सराफ से दिनांक 17/10/19 को शिकायत कर बताया की कैलाश सूलिया सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी ट्रक को छोड़ने के एवज में 60,000 रुपए रिश्वत की मांग रहा है । लोकायुक्त एसपी के निर्देश पर लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण बघेल ने शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगने संबंधी बातचीत रिकॉर्ड करने को कहा, रिकार्डिंग में प्रथम दृष्टया रिश्वत मांग संबंधी बातचीत पाए जाने पर दिनांक 21-10-19 को कैलाश सूलिया सहायक वाणिज्य कर अधिकारी के विरुद्ध लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने अपराध क्रमांक 0/ 41/19 धारा 7 (भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018) में प्रकरण दर्ज कर आगे की जाँच व कार्यवाही शुरू कर दी है । वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी पहले भी लोकायुक्त के शिकंजे में फँस चुके है । कुछ के विरुद्ध तो गम्भीर आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हुए है ।एक सेल टेक्स प्रेक्टिसनर वकील ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया की सूलिया मोटी रिश्वत के लिए अड़ जाता है, कई बार दस्तावेज पूरे होने के बाद भी व्यापारियों को बहुत परेशान करता है । वरिष्ठ अधिकारी भी सूलिया की कार्य शैली से परेशान है ।कुछ दिन पहले एक लोहे के व्यापारी भी लोकायुक्त में शिकायत करने की तैयारी कर रहे थे, उनकी गाड़ी छोड़ देने के कारण सूलिया उस वक़्त बच गए थे ।