शनिवार, 26 अक्टूबर 2019

विधायक पटेल ने कहा लीज निरस्त कर जल्द बनेंगे आवास ,पूर्व सीएमओ मिश्रा पर हो एफआईआर

विधायक पटेल ने कहा लीज निरस्त कर जल्द बनेंगे आवास ,पूर्व सीएमओ मिश्रा पर हो एफआईआर


हरदा ।  क्षेत्र के विधायक कमल पटेल ने उपरोक्त भूमि की लीज निरस्त कर गरीबों के आवास बनाने की मांग मुख्यमंत्री कमलनाथ से की है । विधायक कमलपटेल ने आज आयोजित पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया है कि पूर्व  नगरपालिका सीएमओ दिनेश मिश्रा ने बगैर नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन व नपा के पार्षदों को विश्वास मे लिए लीज का नवीनीकरण की सूचना अमूख अखबार में निकालकर सफेद पर काला किया है । उन्होंने पूर्व नपा सीएमओ मिश्रा के खिलाफ एफआईआर की बात भी की है। पटेल ने कहा कि उक्त भूमि को किसी किमत पर नवीनीकरण नहीं होने देगे यह गरीबों का हक है पटेल ने बताया कि परिषद की  बैठक में विषय क्रमांक 1 में नपा के संकल्प क्रमांक 1052 दिनांक 24 2016 जिसके द्वारा नगरपालिका हरदा को 6.4 एकड़ भूमि नर्मदा जिनिंग फैक्ट्री हरदा को जिनिंग एवं प्रेसिंग कार्य हेतु फ्रीहोल्ड के अनुसार पट्टे पर दिए जाने के वाह रे में संकल्प पारित किया गया था उस संकल्प रद्द किए जाने हेतु रखा गया इस संबंध में सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव द्वारा हरदा जिला हरदा कलेक्टर का पत्र  16 अक्टूबर  साधारण सम्मेलन के एजेंडे में माननीय उच्च न्यायालय के अधिवक्ता के मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद चर्चा में रखे जाने की बात कही गई ताकि परिषद में कोई कानूनी विवाद ना हो इससे बचा जा सके एवं परिषद में उपस्थित 29 पार्षदों की पूर्ण सहमति से परिषद की बैठक में विषय क्रमांक 1 को निरस्त करने की सहमति देकर संकल्प को पारित करने को कहा गया।  उन्होंने नगरपालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार यादव को ज्ञापन सौपकर लीज आगे ना बड़ाने के लिए ज्ञापन भी सौपा है इस संबंध में सीएमओ ने बताया कि यह नपाध्यक्ष का क्षेत्राधिकार है ।
भाजपा विधायक पटेल ने बताया कि सीएमओ यादव ने बताया कि लीज की फाईल नपा से भोपाल गई हुई है ।जिसपर विधायक पटेल ने लीज की कापी भोपाल स्थानीय प्रशासन से निकलाकर पत्रकारों के समक्ष रखते हुए अपनी बात फिर दोहराई है कि  6.3 एकड़ जमीन की लीज निरस्त करने की मांग की है। विधायक पटेल ने आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि हरदा के मेसर्स नर्मदा जिनिंग एण्ड प्रेसिंग फैक्ट्री बंद हुए 18 से 20 वर्ष हो गए है। क्षेत्र में कपास न होने के कारण यह मील बंद हो गई थी। पूर्व में एकनाथ अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार का फायदा उठाकर 30 साल पर मिली लीज को दबाव बनाकर 99 साल की लीज कराई। लोकायुक्त में शिकायत एवं एफआईआर के बाद यह 30 साल की लीज 31 मार्च 2019 को समाप्त हो चुकी है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार का फायदा उठाकर व कौडियों के दाम पर जमीन फ्री होल्ड करना चाहते है। इसके बगल में इनकी स्वयं की भूमि है। जिसमें मॉल बना दिया गया है एवं 10 हजार से लेकर 14 हजार स्वाक्यर फीट के मूल्य पर दुकानें बेच रहे है। 
 *हरदा से मुईन अख्तर खान*


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...