विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने बुरहानपुर ने खेतों में जाकर प्राकृतिक आपदा से फसलों को हुए नुकसान का लिया जायजा
बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले में आई प्राकृतिक आपदा, तेज हवा, आंधी, तूफान और बारिश से विभिन्न ग्रामों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्रीजी तुलसी सिलावट को तुरंत बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह नेे किसानों की समस्याओं सेे अवगत करााया । विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह ने किसानों के खेतों में जाकर खेतों का जायजा लिया और किसानों से मुलाकात की। लगातार बारिष से जहां चार पहिया वाहन नही जा पाते वहां पैदल चलकर गए खेतों में फसलों को हुए नुकसानी का जायजा लिया। ठां, सुरेंद्र सिंह उर्फ शैरा भैया ने ग्राम खामनी, शाहपुर सहित अन्य ग्रामों का दौरा किया तथा किसानों के खेतों में जाकर फसलों को हुई क्षति को देखा और किसानों को हर संभव मदद दिलाने का आष्वासन दिया।
फसलों को हुए नुकसान का अवलोकन एवं किसानों से चर्चा के पष्चात विधायक ठां सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तेज आंधी, तूफान और बारिष से क्षेत्र के खेतों में लगी केला, कपास, मक्का और ज्वार सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ठां, सुरेंद्र सिंह उर्फ शैरा भैया जी विधायक बुरहानपुर ने बुरहानपुर कलेक्टर तथा संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर प्रषासनिक अमले को जल्द से जल्द किसानों के खेतों में जाकर किसानों से मुलाकात करने तथा प्राकृतिक आपदा, हवा-आंधी, तूफान एवं बारिष से हुए नुकसान का आंकलन करने की बात कही।
इस दौरान समस्त किसानों भाई से निवेदन है आप सभी को मुआवजा मिलेगा और पटवारी से कहा कि जल्द से जल्द सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें ठां सुरेंद्र सिंह उर्फ शैरा भैया जी विधायक बुरहानपुर