यह गर्व की बात राष्ट्रीय किशोर सम्मान की शुरुआत हमने की= विजयलक्ष्मी साधो
खंडवा, संजय चौबे । राष्ट्रीय किशोर अलंकरण समारोह की शुरुआत पूर्व में कांग्रेस शासनकाल में ही हुई थी और मुझे यह कहने में गर्व की बात है कि इसकी शुरुआत मैंने ही की थी किशोर कुमार जिन्होंने मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में जन्म लिया था और आज पूरे देश में उन्होंने अपना नाम रोशन किया संगीत कला हर विधा में माहिर थे संगीत एक्टिंग कला निर्देशन में कई लोगों का सम्मान हो चुका है राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण समारोह 2019 फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रियदर्शन को दिया जा रहा है और वहीदा रहमान को उनके घर मुंबई में दिया जाएगा यह सम्मान समारोह पूर्व में सबसे पहले ऋषिकेश मुखर्जी निर्देशक 1997 से 1998 नसरुद्दीन शाह अभिनय गुलजार पटकथा कैफी आज़मी गीत लेखन बीआर चोपड़ा निर्देशन अमिताभ बच्चन अभिनय गोविंद निहलानी पटकथा जावेद अख्तर गीत लेखन श्याम बेनेगल निर्देशन शत्रुघ्न सिन्हा अभिनय मनोज कुमार पटकथा गुलशन बावरा गीत लेखन यश चोपड़ा निर्देशन देवानंद अभिनय सलीम खान पटकथा समीर गीत लेखन सई परांजपे निर्देशन रूमी जाफरी पटकथा योगेश गीत लेखन वहीदा रहमान अभिनय प्रियदर्शन फिल्म निर्माता निर्देशक को दिया जा रहा है वही पत्रकारों से चर्चा के दौरान डॉक्टर विजय लक्ष्मी साधो ने बताया कि राष्ट्रीय किशोर कुमार अलंकरण समारोह में जिस व्यक्ति को यह सम्मान दिया जाता है उसका चयन समिति की बैठक में निर्णय लिया जाता है चयन समिति सर्वसम्मति से इस निर्णय को लेती है राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान में दो लाख रुपए की सम्मान राशि से सम्मानित किया जाता है।