युवाओं की टोली एकत्रित करती है फूल, फिर देवी के लिए बनाती है आकर्षक मालाऐं
नगर में भक्ति की अनूठी परंपरा, भीलट बाबा समिति 22 वर्षो से निभार रही परंपरा
खिरकिया। नगर में प्रतिवर्ष नवरात्र पर्व पर देवी पंडालों व मंदिरों में नगर के युवा फूलों की मालाएं निःशुल्क पहुंचाने की सेवा करने की परंपरा निभा रहे हैं। श्रद्घा, विश्वास, उत्साह, उमंग, आस्था और समर्पण के पुष्पों से सुसज्जिात ये मालाएं शहर में लगभग दो दर्जन स्थलों पर निःशुल्क वितरित की जाती है। श्री भीलट बाबा फूल माला समिति द्वारा पिछले 22 बर्षो से खिरकिया नगर में निशुल्क माला माता रानी को चढ़ाई जाती है। दूर दूर से रात में फूल ला कर दिन में माला बनाई जाती है। समिति के सदस्य गौतम राजपूत ने बताया कि युवा की टोली रात भर गांव-गांव, डगर-डगर और खेत खलिहान से लेकर जंगलों तक घूम-घूम कर फूल एकत्रित करते हैं। कुछ टोलियां बाइक से, तो कुछ रात को पैसेंजर ट्रेन में बैठकर टिमरनी, छिदगांव, पगढाल, बानापुरा, भैरोपुर, डोलरिया तक जाते हैं। ज्यादातर सफेद चकरी के फूल लाए जाते हैं। वहीं माला की साज-सज्जा के लिए गुलाब, मोगरा, गुड़हल सहित कई सुंदर फूलों को भी एकत्रित करते हैं। खिरकिया से नीरज भदौरिया (छोटू ठाकुर)की रिपोर्ट
सोमवार, 7 अक्टूबर 2019
युवाओं की टोली एकत्रित करती है फूल, फिर देवी के लिए बनाती है आकर्षक मालाऐं नगर में भक्ति की अनूठी परंपरा, भीलट बाबा समिति 22 वर्षो से निभार रही परंपरा
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...