सोमवार, 11 नवंबर 2019

बोरीबंधान की प्रक्रिया प्रारंभ करे-कलेक्टर श्री कौल

बोरीबंधान की प्रक्रिया प्रारंभ करे-कलेक्टर श्री कौल
बुरहानपुर 11 नवम्बर,  2019 -आज सोमवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक श्री राजेश कुमार कौल द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को सुप्रीम कोर्ट के मामले के संबंध में जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रारंभ की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर श्री के.के.मालवीय, एसडीएम. के.आर.बडोले, नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भूमरकर सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
वर्तमान में शिकायतों के निराकरण में बुरहानपुर की आठवी रैंक है। कलेक्टर द्वारा इसमें और प्रगति लाने के निर्देश दिये। नगर निगम आयुक्त को आवारा कुत्तों संबंधी समस्या का शीघ्र-अतिशीघ्र निराकरण करने को कहा, साथ ही संबंधित विभाग को जलसंरक्षण बढ़ाने, भूमिगत जल स्तर बढ़ाने के लिए बोरीबंधान की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। बैठक में गौशाला निर्माण कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिये गये। बैठक में बिना अनुमति के अनुपस्थित होने पर रेशम विभाग के अधिकारी को अपर कलेक्टर द्वारा एससीएन जारी करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये।
बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त सीपीजीआर, जनसुनवाई, जन अधिकार कार्यक्रम, सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोई भी प्रकरण अधिक समय तक लंबित ना रखे जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरणों का गंभीरता से समय-सीमा में निराकरण करवाना सुनिश्चित करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...