शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

11 के.व्ही. मलावनी आबादी फीडर आज से सक्रिय

11 के.व्ही. मलावनी आबादी फीडर आज से सक्रिय
-
शिवपुरी | 


 

 

 


   


    शिवपुरी जिले के अंतर्गत नवीन 33/11 के.व्ही. रही चौराहा उपकेन्द्र से निर्गमित नवीन 11 के.व्ही.मलावनी आबादी फीडर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उक्त 11 के.व्ही.लाईन 30 नवम्बर से सक्रिय हो जाएगी। विद्युतीकरण के बाद लाईन में 11000 बोल्ट का करेंट प्रवाहित होगा। उक्त विद्युत लाईन से संबंधित मलावनी, रही, पीपलखेड़ा, बघरवारा, जनकपुर, अमरपुर देवरा, हरपालपुरा, आगरा, पायगा, छिरवाहा, खरगवाह, पटरौरा, पडेरा, मानिकपुर, विजयपुर के निवासीगण सावधानी बरतें।
    उपमहाप्रबंधक (सं./सं.) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि.मि.पिछोर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 के.व्ही.मलावनी आबादी के समीप स्थित निवासीगण नवनिर्मित लाईन के नीचे भूसा एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ न रखे, नवनिर्मित लाईन के नीचे स्वयं का अथवा जानवरों का स्थाई एवं अस्थाई आवास न बनाए, नवनिर्मित लाईन के पोल, स्टे तथा अन्य उपकरणों को नही छुए एवं लाईन से छेड़छाड़ न करें एवं नवनिर्मित लाईन के पोल, स्टे आदि से अपने मवेशियों को नहीं बांधे तथा दूर रखें।





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...