1100 दीपों से गौमाता, भारत माता, छप्पन भोग व गोवर्धन पर्वत की हुई महाआरती
गोपाष्टमी पर गौशाला में हुए विभिन्न धार्मिक आयोजन
खंडवा , संजय चौबे । प्रदेश की एकमात्र श्रीगणेश गौशाला में गौपाष्टमी के दिन आयोजित कार्यक्रमों से गौशाला परिसर ने गोकुल का रूप ले लिया। सुबह गोमाता का पूजन मुख्य अतिथि के रूप में विधायक देवेन्द्र वर्मा के आतिथ्य में शुरू हुआ। बड़ी संख्या में गौशाला समिति के सदस्यों के साथ ही शहर के श्रद्धालुओं ने भी पहुंचकर गौमाता का पूजन कर गौग्रास खिलाकर आरती की। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रदेश स्तर की बड़ी गणेश गौशाला में गोपाष्टमी पर्व पर गौमाता के पूजन के साथ अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर पुण्य प्राप्त किया। जहां सुबह गौमाता की पूजा की गई वहीं शाम को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व मातृशक्ति ने 1100 दीपों से गौमाता, भारत माता, गोवर्धन पर्व व छप्पन भोग की महाआरती की। इस अवसर पर विधायक देवेन्द्र वर्मा ने कहा कि गौमाता के पूजन से सभी देवी-देवताओं का पूजन हो जाता है। गौशाला में सैकड़ों गायों की रक्षा एवं सुरक्षा समिति द्वारा की जा रही यह एक पुण्य कार्य है। गौमाता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास है और प्रत्येक व्यक्ति ने गौमाता की पूजा करनी चाहिए। महापौर सुभाष कोठारी ने कहा कि गौमाता के दूध के सेवन से कई प्रकार की बीमारियां दूर होती है और हमारी देश की संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। कई शहरों में प्रयोगशाला निर्मित कर गाय के गौमूत्र की दवाईयों का निर्माण किया जा रहा है। गणेश गौशाला के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को मैं धन्यवाद देता हूं कि वर्षो से इस गौशाला के माध्यम से गौमाता की सेवा की जा रही है।
गौशाला के अध्यक्ष ओम मित्तल ने गौशाला की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश स्तर की इस गौशाला में गौमाता की सेवा के साथ मानव सेवा एवं पक्षी सेवा भी वर्षो से की जा रही है और यह गौशाला निरंतर प्रगति के पथ अग्रसर है। समिति एवं शहर के गणमान्य गौभक्तों के सहयोग से गौशाला की पंद्रह एकड़ भूमि एक और गौशाला का निर्माण करोड़ों रूपए की लागत से किया जाना है इस कार्य में अपना यथा सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर गौशाला में कार्य कर रहे पुरूष एवं महिला कर्मचारियों को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया एवं उन्हें गृहस्थी का सामान के साथ अलमारी भेंट की गई। गोपाष्टमी पर आयोजित कार्यक्रम में गणेश गौशाला में गौ पूजन के अवसर पर अतिथि के रूप में विधायक देवेन्द्र वर्मा, राम दांगोरे, महापौर सुभाष कोठारी, रामजी महाराज, मदन भाऊ आखरे के साथ ही अध्यक्ष ओम मित्तल, रामचंद्र मौर्य, दुर्गाप्रसाद खंडेलवाल, भूपेन्द्रसिंह चौहान, आशीष चटकेले, अखिलेश गुप्ता, किरण पटेल, सुनिल जैन, गोपाल अग्रवाल, गोकुल खंडेलवाल, महेन्द्र शर्मा, राकेश बंसल, विजय मित्तल, प्रकाश बाहेती, नारायण बाहेती, प्रियंका मालवीय, अन्नपूर्णा तंवर, निहारिका बंसल, मीना पटेल, पदमिनी भावसार, शोभा तोमर, मीरा खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्रसिंह चौहान ने किया एवं आभार रामचंद्र मौर्य ने माना।