15 ग्राम पंचायतो में लगाई गयी भारतीय संविधान की उद्देशिका
बुरहानपुर - नेहरु युवा केंद्र बुरहानपुर के द्वारा 70 वाँ संविधान दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत 15 ग्राम पंचायतो (पातोंड़ा, जैनाबाद, बहादरपुर, लोनी, बिरोदा, हतनुर, अड़गाँव, सिरपुर, हसीनाबाद, मोहम्मदपुरा, जयसिंगपुरा, चापोरा, बोरसर, उमरदा एवं महालगुलारा) में भारतीय संविधान की उद्देशिका को पंचायत भवन की दीवार पर लगाया गया, साथ ही ग्रामो के सरपंच, उपसरपंच, सचिव, सदस्यगण एवं युवा मंडलों ने संविधान की उद्देशिका को पढ़कर ग्रामवासियों को सुनाया एवं शपथ ग्रहण आयोजन भी किया गया। कुछ ग्रामो में बाबा साहेब अम्बेडकर जी के जीवन एवं संघर्ष पर संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ एवं कुछ ग्राम जैसे पातोंड़ा, बिरोदा में अम्बेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया गया। इसके अलावा कुछ स्कूलों, कालेजो, पुलिस थानों एवं शासकीय कार्यालयों में भी संविधान की उद्देशिका को दीवार पर लगाया गया।
जिला युवा समन्वयक पंकज गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारत सरकार द्वारा पहली बार 2015 से डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के इस महान योगदान के रूप में 26 नवम्बर को ''संविधान दिवस'' मनाया जा रहा है। 26 नवंबर का दिन संविधान के महत्व का प्रसार करने और डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के विचारों और अवधारणाओं का प्रसार करने के लिए चुना गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दीपिका सोनी, जगदीश चौहान, गोविन्द पवार, महेश पाटील, स्वप्निल जैसवाल, वैभव, अंसारी आदि का भी योगदान रहा।