फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 कार्यक्रम
बुरहानपुर - आज जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 कार्यक्रम अनुसार कार्यवाही पूर्ण किये जाने के सबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक ली गई। बैठक में अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, एसडीएम बुरहानपुर एवं नेपानगर, सुपरवाईजर सहित सबंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप निर्वाचन अधिकारी रोमानुस टोप्पो द्वारा बताया गया कि दिनांक 28.11.2019 को रात्रि 12 बजे ईआरओ नेट पर प्रारूप 6, 7, 8, 8क की डाटा एंट्री बंद कर दी जावेगी। ईआरओ नेट में दिनांक 28.11.2019 तक दर्ज फार्मो का सात दिवस में दिनांक 05.12.2019 तक निराकरण पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यह कार्य समय सीमा मेंं पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में मतदान केन्द्रो का युक्तियुक्त करण, ब्लेक एण्ड वाईट फोटो एवं 16 डिजिट नंबर स्टेण्डर्ड ईपिक को परिवर्तित करने सबंधी निर्देश दिये गये तथा कलेक्टर ने कहा कि जिनकी प्रगति 90ः से नीचे है उन्हे न सिर्फ नोटिस दे वरन कार्यवाही भी करें। एसडीएम एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि जिस दिन जो फार्म आ रहा है उसका निराकरण उसी दिन करवाना सुनिश्चित करें।