हेरंब गणेश का चौथा स्थापना दिवस मनाया , 21 किलो लड्डू का भोग लगाया
खण्डवा , संजय चौबे । मध्य प्रदेश के पहले हेरंब गणेश मंदिर का चौथा स्थापना दिवस मनाया गया। रामनगर में स्थित हेरंब गणेश मंदिर में आज प्रातः काल श्री गणेश जी का पंचामृत से स्नान एवं गंगाजल से अथर्वशीर्ष का पाठ करते हुए अभिषेक किया गया। इसके पश्चात पंडित शैलेंद्र पांडेय पंडित दौलत राम जोशी पंडित महेश तिवारी द्वारा वैदिक मंत्रोचार से श्री हेरंब गणेश का विधि विधान से पूजन कर 21 किलो लड्डू का भोग लगाया गया । श्री गणेश के सहस्त्रनाम द्वारा लोक कल्याण सुख समृद्धि एवं विश्व शांति की कामना से हवन कुंड में आहुति प्रदान की गई। मुख्य यजमान सुभाष गौतम नवीन सिंह दीपिका सिंह सुनीता गौतम लक्ष्मीकांत सोनी रजनी सोनी छोटेलाल तिवारी संगीता तिवारी ओमप्रकाश चौरे रुक्मणी चौरे द्वारा आहुति प्रदान की गई। मान्यता के अनुसार हेरंब गणेश शिव पार्वती स्वरूप हैं उनका वाहन सिंह माता के आशीर्वाद स्वरुप साथ ही रहता है इसी कारण हेरंब गणेश शीघ्र फल प्रदान करने वाले होते हैं श्री हेरंब गणेश सारे अस्त्र शस्त्रों से सुशोभित होने के कारण इनका पूजन अर्चन करने से मनुष्य के जीवन में विघ्नों का नाश होता है एवं मंगल कार्य शीघ्र होते हैं ।पूजन एवं हवन के पश्चात सायं 5:बजे से दुर्गा भजन मंडल भगवानपुरा द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया।इस अवसर पर अशोक एतालकर रणवीर सिंह बैस नारायण झांसेकर गुलाब पटेल प्रकाश पीबतकर द्वारिका मंडलोई आशा चौहान मीना बाई सजन बाई कमला कपिल अनीता असलकर सहित रामनगर एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।