27 नवम्बर से श्रीराम कथा हेतु भव्य कलश यात्रा प्रातः 10 बजे से एवं श्रीराम कथा का दोपहर 12 बजे से होगा शुभारम्भ ।
भोपाल -सकल समाज वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति द्वारा आयोजित की जा रही संगीतमय श्रीराम कथा कल दिनाँक 27 नवम्बर से शुरू होगी इसके पहले *प्रातः 10 बजे से गोपाल नगर के श्री शिव मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें* महिलाएं अपने सिर पर सज्रे हुए कलश लेकर चलेगी एवं रथ पर श्रीरामचरितमानस ग्रंथ एवं एक रात पर कथा व्यास पूज्य मुरलीधर महाराज जोधपुर राजस्थान विराजमान रहेगें। बेंड बाजों एवं ढोल नगाड़ों के साथ यह कलश यात्रा विभिन्न मार्गो से होकर कथा स्थल जंबूरी मैदान पर समाप्त होगी इसके बाद दोपहर 12 बजे से श्रीराम कथा प्रारंभ होगी। आयोजन समिति के प्रबक्ता बलवंत सिंह रघुवंशी ने बताया कि आज कथा स्थल ओर तैयारियों का अवलोकन एवं कलश यात्रा की तैयारी हेतु वार्ड 61 के पार्षद एवं ज़ोन 14 के अध्यक्ष श्री गणेशराम नागर, मुख्य्यजमान श्री रमेश रघुवंशी, हीरालाल गुर्जर, हरीश बाथवी, ललित पांडे, मिथलेश गौर,राजेंद्र सिंह रघुवंशी प्राचार्य,गनपत सिंह ठाकुर,गोकुल प्रसाद कुशवाह, हरिमंगल जी, विनीत जैन,पंडित उदितनारायण शर्मा (रामनाम बैंक),राकेश रघुवंशी, राजेंद्र रघुवंशी, सहित समिति पदाधिकारीयो ने सभा स्थल पर उपस्थित रहकर पूर्ण तैयारी देखी। कलश यात्रा कल प्रातः 10 बजे स्थान:श्रीशिव मंदिर गोपाल नगर खजूरी से सभ स्थल जम्बूरी मैदान कथा समय प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक होगी।