गुरुवार, 28 नवंबर 2019

आजीविका मिशन द्वारा रोजगार मेले का आयोजन सम्पन्न

 
-
शहडोल |


 

 

 

   


    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जायसवाल के मार्गदर्शन में म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से जिले के प्रत्येक विकासखण्डों में एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 19 नवम्बर 2019 से 23 नवम्बर 2019 तक किया गया। जिसमें सभी विकासखण्ड अंतर्गत कुल पंजीकृत 546 बेरोजगार युवक-युवतियों मे से विकासखण्डवार गोहपारू-68, ब्यौहारी-81, जयसिंहनगर-75, सोहागपुर-99 एवं बुढ़ार-88 प्रतिभागियों का चयन रोजगार के लिये विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया।
            इस विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले में म.प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कर्मचारियों द्वारा उपस्थित बेरोजगार युवक-युवतियों की कांउसलिंग व पंजीयन किया गया। इन मेलो में प्रतिभा सिंटेक्स लिमि. पीथमपुर (धार), महिमा प्योरस्पिन लिमि. भीलगांव (खरगौन), एसआईएस इण्डिया लिमि. अनूपपुर, ILFS इंस्टीट्यूट आफ स्किल डेवलपमेण्ट अनूपपुर, गिन्नी फिलामेंट प्रा.लिमि. मथुरा (उ.प्र.), श्री बालाजी DDUGKY सेन्टर शहडोल, एलआईसी आफ इण्डिया शहडोल कंपनियों  ने भाग लिया।




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...